इंडिया न्यूज।
CGL AND CHSL EXAM: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) और संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL) 2021 परीक्षा का शेड़्यूल तैयार कर लिया है। आयोग ने ये शेड्यूल अधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दिया है। संबंधित उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकतें है।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल और सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन अप्रैल और मई-जून, 2022 में किया जाएगा। एसएससी सीजीएल, 2021 परीक्षा 11 अप्रैल, 2022 से लेकर 21 अप्रैल, 2022 तक होगी। वहीं, एसएससी सीएचएसएल, 2021 परीक्षा का आयोजन 24 मई से 10 जून, 2022 के बीच किया जाएगा। हालांकि, यह तारीखें अस्थायी हैं और परिस्थियों के अनुसार इनमें बदलाव भी किए जा सकते हैं।
एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को देश के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, सीबीडीटी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआईसी, प्रवर्तन निदेशालय में ग्रुप-बी और सी के अंतर्गत सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक, लेखा परीक्षक, लेखाकार और अन्य पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। वहीं, सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों आदि में एलडीसी, जूनियर सेक्रेटिएट असिस्टेंट, पोर्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री आॅपरेटर के पदों पर भर्तियां दी जाएगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निदेर्शों का पालन कर के परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे सीजीएल और सीएचएसएल के शेड्यूल से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब शेड्यूल आपके सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा। इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
READ MORE: India News Jan ki Baat Exit Poll 2022 : सटीक रहा इंडिया न्यूज – जन की बात एग्जिट पोल 2022
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…