India News (इंडिया न्यूज़),Santosh Singh,Gwalior News: बीते कुछ दिनों से ग्वालियर शहर में चेन स्नैचिंग के मामले तेजी से बढ़े हैं, बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आम लोगों के साथ साथ कलेक्टर की पत्नी के साथ भी चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं। ताबड़तोड़ वारदातों के बाद एक्शन में आई पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसने हाल ही में चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई थी।
कलेक्टर की पत्नी के साथ हुई वारदात
ग्वालियर में कलेक्टर की पत्नी के साथ हुई सोने की चेन लूटने की वारदात के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर कलेक्टर की पत्नी की चेन बरामद की साथ ही आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। लेकिन बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि हर दूसरे,तीसरे दिन वारदातें करके पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
ऐसी ही सोने की चेन लूटने की वारदात 23 जुलाई को थाना बहोड़ापुर इलाके के आनंद नगर में हुई जब फरियादी महिला अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उनकी गले से चेन लूट ली और मौके से भाग निकले.. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंची, और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी अभी फरार है और उसका पुलिस रिकॉर्ड भी काफी लंबा है।
Also Read:
इन मुल्कों में जनता को नहीं देना होता एक भी रुपया टैक्स : जानें, कैसे हैं फिर भी ये मुल्क अमीर