गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग
गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध और कानून की मांग
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब गो सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज भवन में पंजाब के राज्यपाल को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को मामले की सिफारिश करने के लिए मांग पत्र सौंपा। राज भवन के बाहर मीडिया को संबोधन करते हुए चेयरमैन शर्मा ने बताया कि हमने राज्यपाल से मांग की है कि भारतीय संविधान के चेप्टर 4 के आर्टीकल 48 में संशोधन करके गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और इस संबंधी सभी राज्यों में समान कानून बनाया जाए। मांग पत्र के द्वारा गो हत्या के लिए मौत की सजा की व्यवस्था करने और गो वंश की सुरक्षा के प्रति कड़े कदम उठाने की मांग की गई।
राज्यपाल ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
चेयरमैन ने कहा कि खुशनुमा माहौल में हुए विचार-विमर्श दौरान राज्यपाल से अपील की गई कि वह भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए सिफारिश करें और राज्यपाल ने भी इस संबंधी हर संभव सहायता का भरोसा दिया। चेयरमैन ने राज्यपाल को बताया कि गाय भारतीय संस्कृति में अहम स्थान रखती है और सनातन धर्म की आध्यात्मिक आस्था को दर्शाती है परंतु कूड़ा खाकर जीने के लिए मजबूर है। इसके अलावा भू-माफिया ने देश में जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है जिस कारण गायों को स्थाई तौर पर आसरा नहीं दिया जा रहा। प्रतिनिधिमंडल में दंडी स्वामी गोधाम लुधियाना के ट्रस्टी रमेश चंद्र गर्ग और ओएसडी डॉ. दीपक घई भी शामिल थे।