Live Update

दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश और ओले की संभावना

 

नई दिल्ली (Weather Update): देश में अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 24 से 26 जनवरी के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भारी वर्षा और बर्फबारी की बात ही है। आईएमडी के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।

मौसम विभाग ने कहा कि 24 तारीख को बारिश और तेज बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु में भी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 तारीख को और उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

अगले दो दिन में देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने 24 और 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, 25 को पश्चिम उत्तर प्रदेश और 24-26 जनवरी के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओले पड़ने की संभावना जताई है। जबकि 24 से 26 जनवरी के दौरान उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक 27 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।

इन हिस्सों में तापमान में होगा बदलाव

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान, बिहार, पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के दायरे में रहा। अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है।

Ashish Mishra

Journalist, India News

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

37 minutes ago