इंडिया न्यूज, मुंबई:
Chandigarh Kare Aashiqui Box Office: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui) शुक्रवार को रिलीज हुई है। फिल्म की शुरूआत तो एवरेज हुई थी, लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। फिल्म ने पहले दिल जहां 3.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन यानी कि शनिवार को फिल्म की कमाई में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि शनिवार को फिल्म ने 4.25 से लेकर 4.50 करोड़ तक की कमाई की है। अब फिल्म ने 2 दिन में टोटल 8 करोड़ की कमाई कर ली है। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा ही रिस्पॉन्स मिल रहा है।
(Chandigarh Kare Aashiqui Box Office)
फिल्म में आयुष्मान ने बॉडी बिल्डर का किरदार निभाया है, वहीं वाणी ने ट्रांस वुमन का। अभिषेक ने हाल ही में आयुष्मान के बारे में बात करते हुए कहा कि वह कन्वेंशनल टेंटपोल फिल्म और पैरलल सिनेमा के बीच का गैप भर रहे हैं। उन्होंने कहा, एक कन्वेंशनल टेंटपोल सिनेमा होता है और पैरेलल सिनेमा।
लेकिन शुक्र है आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर्स का जो इस गैप को पुल के साथ भर रहे है। अभिषेक ने कहा, मेरा मानना है कि एक फिल्म निर्माता होने के नाते आपको फिल्म के लिए अच्छा किरदार बनाना होता है। मनु का किरदार फिल्म बनने से पहले मेरे साथ 2 साल तक रहा। आयुष्मान अपने किरदार में परफेक्ट फिट बैठे।
Also Read: Bigg Boss Fame Rochelle Rao Keith Sequeira ने शेयर किया Hot बेडरूम वीडियो, ट्रोल हुए!
Connect With Us : Twitter Facebook