परीक्षित सिंह, चंडीगढ़ :
Chandigarh News मारपीट और हत्या के बहुत से मामले वैसे तो थाने पहुंचते रहते हैं। जिनमें पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने से लेकर उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे तक पहुंचाती है। लेकिन चंडीगढ़ के थाने में वीरवार देर शाम हत्या का एक ऐसा मामला पहुंचा। जिसे पढ़ने और जानने के बाद आप भी हंस-हंस के लोटपोट हो दंग रह जाएंगे। लेकिन पुलिस को कैसे- कैसे मामलों हैंडल करने पड़ते हैं।
आपको बता दें यह मामला सेक्टर -26 थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बापूधाम मैं एक मुर्गे की हत्या का है । जहां एक महिला मरे हुए मुर्गे को हाथों में ले बापूधाम चौकी में इंसाफ मांगने के लिए पहुंच गई। महिला ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बापूधाम के ही रहने वाले एक शख्स के खिलाफ उसके मुर्गे पर ईंट से वार कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मुर्गे की हत्या का मामले लेकर को लेकर बापूधाम चौकी पुलिस भी हैरान रह गई कि अब मामले में केस दर्ज करें तो करें क्या? वहीं आरोपी पप्पू ने भी पुलिस को मुर्गे की मालकिन के खिलाफ बिना परमिशन मुर्गे को पालने और मुर्गे द्वारा उसके डेढ़ वर्षीय नाती पर चौच से हमला कर घायल करने की शिकायत दर्ज कराई है। बरहाल मामले में बापूधाम चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत और बयानों के आधार पर डीडीआर दर्ज कर ली है। (Chandigarh News)
मौके से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम बापूधाम चौकी पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए एक महिला द्वारा उसके मुर्गे को मार दिए जाने की शिकायत मिली थी। मामले को जानने- समझने के लिए बापूधाम चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती। उससे पहले ही एक महिला और उसकी नाबालिग लड़की एक मुर्गे को हाथों में लिए चौकी पहुंच गई। जहां बापूधाम कॉलोनी फेस- 3 की रहने वाली संजू देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने कुछ मुर्गे रखे हुए हैं। (Chandigarh News)
जिसमें से एक जंगली मुर्गा घर के पास ही घूम रहा था। इस दौरान वहीं पर रहने वाले पप्पू नाम के व्यक्ति ने उसके मुर्गे की ईट से मार-मार कर हत्या कर दी। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए मुर्गे की हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मुर्गे के कत्ल की शिकायत लेकर पहुंची महिला कार्रवाई की मांग कर ही रही थी कि इसी बीच आरोपी भी अपनी बेटी और नाती के साथ चौकी पहुंच गया। जहां पुलिस को दी शिकायत और बयानों में बापूधाम के ही रहने वाले पप्पू ने मुर्गे की मालकिन संजू देवी के खिलाफ बिना परमिशन के मुर्गी पालने की शिकायत दी है। (Chandigarh News)
उसने पुलिस को बताया कि वीरवार शाम उसका डेढ़ वर्षीय नाती घर के पास ही खेल रहा था। जिस दौरान आरोपी महिला के बिना परमिशन पाले हुए जंगली मुर्गे में उसके नाती को चौच मार घायल कर दिया। पप्पू ने भी बिना परमिशन मुर्गी पालने वाली महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कानून में बंधे हाथ और कंट्रोल रूम पर चली कॉल के बाद दोनों पक्षों की ओर से दी गई शिकायत पर बापूधाम चौकी पुलिस को भी डीडीआर दर्ज करनी पड़ गई। लेकिन पुलिस भी इस मुर्गे की हत्या का मामले लेकर को लेकर हैरान है कि अब मामले में केस दर्ज करें तो करें क्या और किसके खिलाफ कारवाई की जाए। (Chandigarh Latest News)
Also Read : PM Modi Top In Popularity 71 फीसदी रेटिंग के साथ मोदी दुनिया में टॉपर
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…