Rajeev Sen and Charu Asopa Relationship:

राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा के बीच पिछले कई दिनों से टकराव देखने को मिल रहा था। इतना ही नहीं खबर ये भी आ रही थी की ये दोनों कपल जल्द ही तलाक ले सकते हैं। बात इतनी बिगड़ गई थी कि दोनों मीडिया के सामने एक दूसरे पर आरोप भी लगा रहे थें। इन बातों से ये अंदाजा लगाना आसान है कि दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं था। चारू असोपा ने तो एक मिडीया इंटरवयू मे यहां तक कह दिया था कि अब कोई मिरेकल ही उनके रिश्ते को बचा सकता है। ऐसे मे राजीव सेन और चारू असोपा ने एक पोस्ट कर अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है।

राजीव सेन और चारू असोपा ने पोस्ट कर दी जानकारी 

बता दें राजीव सेन और चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है और इस बात कि जानकारी दि है कि वो अपने शादी के एक और मौका देना चाहते हैं दरअसल राजीव ने इक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे वो अपनी जत्नी चारू और बेटी जीयान के साथ है तस्वीर शेयर कर राजीव ने लिखा विवाह स्वर्ग में बनते हैं लेकिन इसे काम करने के लिए हम पर छोड़ दिया जाता है। हाँ, हम आगे बढ़े और घोषणा की कि हम अपनी शादी को समाप्त कर रहे हैं और हमें एहसास हुआ कि हम अंत तक पहुँच चुके हैं और इससे आगे कुछ भी नहीं है। तलाक एक विकल्प था जिस पर हम विचार कर रहे थे और हम इससे इनकार नहीं करेंगे।

आगे राजीव ने लिखा यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपनी शादी को अच्छे के लिए रखने का फैसला किया है, हम दोनों को एक खूबसूरत बेटी जियाना का आशीर्वाद मिला है और हम उसे माता-पिता के रूप में सबसे अच्छा देना चाहते हैं। उनकी परवरिश और खुशी हमारी पहली प्राथमिकता है। हम अपने सभी प्रशंसकों को हमेशा एक जोड़े के रूप में हमारा समर्थन करने और हमें कभी हार न मानने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। ज़ियाना को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। चारु और राजीव

 

 

गणेश चतुर्थी पर कपल ने की थी तस्वीर शेयर

बता दें कल यानी गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर दोनों ने अपने – अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैमिली तस्वीर शेयर की थी जिसे देखने के बाद फैंस ये कयास लगाना शुरू कर दिए थे कि कपल के बीच फिलहाल सब ठिक है और जल्द ही उनके एक साथ होने की खबर आ सकती है। गौरतलब है चारू असोपा अपनी बेटी जियाना के साथ अपने पति से अलग रहती थी। ऐसे में जब राजीव सेन ने ऑफिसियल इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो अपने शादी को एक और मौका देना चाहते है तो ऐसे में फैंस बेहद खुश हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं ।

 

ये भी पढ़े –  Rajeev Sen and Charu Asopa Relationship: राजीव सेन और पत्नी चारू असोपा के बीच हुआ सब सही, फैंस दे रहे हैं बधाई