India News (इंडिया न्यूज़), Cheetah in MP: पिछले 24 दिनों से कूनो नेशनल पार्क से बाहर घूम रही मादा चीता आशा को अब वापस कूनो नेशनल पार्क आ गई है। मादा चीता आशा को ट्रेंकुलाइज कर कूनो नेशनल पार्क क्षेत्र के पालपुर जंगल में छोड़ा गया है मानसून की दस्तक से पहले कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में रह रहे छह चीतों को भी खुले जंगल में छोड़ा जाना है।
कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रह रही मादा चीता आशा 19 मई को कूनो से बाहर निकल गई थी, इस दौरान आशा पांच दिन तक मोरावन-टिकटोली के बीच रही इसके बाद आशा 25 मई को वापस शिवपुरी जिले में आ गई थी। इसके बाद मादा वह अशोकनगर बार्डर तक पहुंची, वहां से कूनो नेशनल पार्क का अमला मादा चीता आशा को ट्रैंकुलाइज कर लाया उसे पालपुर के जंगल में छोड़ा गया है।
19 मई से कूनो नेशनल पार्क के क्षेत्र से बाहर घूम रही आशा ने इस दौरान पूरे 200 किलोमीटर का जंगल नाप दिया है कूनो क्षेत्र से बाहर घूम रही आशा की चिंता में कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन खासा परेशान था। मादा चीता पर की निगरानी करना भी कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के लिए खासी मुसीबतों का सबब बन रहा था, हालांकि जैसे-तैसे अब मादा चीता आशा वापस कूनो क्षेत्र में आ गई है इससे पहले नर चीता पवन भी कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन क्षेत्र से बाहर चला गया था नर चीता पवन तो यूपी की बार्डर तक पहुंच गया था।
ये भी पढ़ें- Manipur Violence: शांति की कोशिशों के बावजूद मणिपुर में गोलीबारी, हिंसा में 9 लोगों की मौत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शुरू हुआ,…
कैराना और शामली की पॉलिटिक्स में हसन परिवार की कमान संभाल रहीं इकरा चौधरी शालिनी…
Mrityu Koop: त्तर प्रदेश के संभल जिले में कुएं और बावड़ियां मिलने का सिलसिला जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Tiger Terror: लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में बाघ की दहशत…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana Crime News: चरखी-दादरी जिले के कादमा गांव में बुधवार रात जमीनी विवाद…
India News (इंडिया न्यूज), Flagship Scheme Announced: पहली, स्कीम में एंट्री के लिए 23 अक्टूबर…