Chennai: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास तांबरम के चितलापक्कम में RSS कार्यकर्ता सीतारामन के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पेट्रोल बम फेंकने वाले दो अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी शुरू की है। जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस के हाथ लग जाएंगे। वहीं इस मामले के बाद से इलाके दहशत फैल गई है।
पुलिस को मिली आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज
आरएसएस कार्यकर्ता ने इस घटना की जानकारी देत हुए कहा है कि “सुबह करीब 4 बजे हमने तेज आवाज सुनी और बाहर आग देखी। हमने सोचा कि यह शॉर्ट सर्किट है लेकिन ऐसा नहीं था। इसके बाद हमने आग बुझाई और पुलिस अधिकारियों को बुलाया। उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपी की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है।”
Also Read: Weather Update: दिल्ली-NCR में बेमौसम बरसात ने बढ़ाई मुश्किलें, भारी बारिश से लगा ट्रैफिक जाम