इंडिया न्यूज, मुंबई:
Chhath 2021 : बॉलीवुड में सोनू निगम (Sonu Nigam) मशहूर गायकों की लिस्ट में शुमार हैं। दूसरी ओर सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री की शान कहे जाते हैं। ऐसे में जब यह दो महारथी एक साथ आए तो फैंस के लिए यह बात किसी दीवाली गिफ्ट से कम नहीं साबित होगी। जैसा कि सभी जानते हैं दीवाली आने के साथ ही बिहार और पूर्वांचल के इलाकों में छठ स्पेशल कई गाने भी रिलीज किए जाते हैं।
इस बार भी एक स्पेशल सॉन्ग की तैयारी की गई है, लेकिन खास बात यह है कि इस गाने में बॉलीवुड और भोजपुरी के मशहूर गायक सोनू निगम और पवन सिंह की जोड़ी जमने वाली है। यह गाना छठ त्योहार पर ही केंद्रित है। गाने की शूटिंग अयोध्या में की गई है।
(Chhath 2021) गाने की शूटिंग अयोध्या में की गई है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पवन सिंह के साथ मशहूर गायक सोनू निगम नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनू निगम बताते हैं, वह पवन सिंह से मिले हैं और उन्होंने गाना शूट किया है। भोजपुरी सीखने में पवन सिंह ने उनकी काफी मदद की। इसी के साथ वीडियो में सोनू निगम ने पवन सिंह का काफी तारीफ भी की है। उन्होने कहा कि पवन सिंह काफी जाना-माना नाम हैं।
मुझे उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। बहुत टैलेंटेड हैं। इतने सभ्य, मैनर्ड, यंग मैन, बहुत खुशी हुई उनसे मिलकर। उस लैग्वेंज को उन्होंने मुझे सिखाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खुद सोनू निगम ने भी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह पवन सिंह के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर आयोध्या की है। तस्वीर में दोनों गायक ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
Read More: फिल्म Rannchhod का मोशन पोस्टर रिलीज
Connect With Us: Twitter Facebook