इंडिया न्यूज, पटना:
Chhath Songs 2021 : देश के पूर्वाचंल के प्रसिद्व त्योहार छठ महापर्व शुरु हो चुका हैं। चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व के समय भोजपुरी इंडस्ट्री भी काफी सक्रिय रहती है। इस दौरान कई छठ स्पेशल गाने रिलीज होते हैं, जिन्हें लोग त्योहार के दौरान सुनते हैं और दूसरों को सुनाते हैं।
बता दें कि दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पवन सिंह, रितेश पांडे समेत कई ऐसे गायक हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं। वहीं निरहुआ का हाल ही में एक छठ गाना रिलीज हुआ है, जोकि काफी पसंद किया जा रहा है। निरहुआ (Nirhaua) के साथ गाने में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dueby) भी हैं।
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली का यह गाना ‘दउरा में दिया बारा बलम’ है। इसे एजीएफ म्यूजिक भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यूट्यूब पर इसे रविवार को ही जारी किया गया और अब तक कई लोग इसे देख भी चुके हैं। इसे भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज ने गाया है।
इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं। दिनेश और आम्रपाली के इस गाने का डायरेक्शन आर्यन देव ने किया है। प्रोडक्शन गुड्डू द्वारा किया गया है। बता दें कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर में आम्रपाली के फैन्स हैं।
Padma Shri Award मिलने पर कंगना रनौत बोलीं- यह सम्मान बहुत से लोगों का मुंह बंद करेगा
Connect With Us : Twitter Facebook