India News (इंडिया न्यूज),Chhath Special Trains: रेलवे ने छठ त्योहार के लिए विशेष ट्रेन शुरू की है, जिसका संचालन 18 नवंबर से शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।छठ त्योहार पर ट्रेन भरी हुई चल रही हैं। यात्रियों को सीट भी नहीं मिल पा रही है।त्योहारमे घर पहुंचने के लिए लोग खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं। ट्रेनों में मारामारी देखते हुए रेलवे ने छठ त्योहार के लिए विशेष स्पेशल ट्रेन शुरू की है, जिसका संचालन 18 नवंबर से शुरू होगा।
छठ त्योहार पर ट्रेनों में अधिक भीड़
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि छठ त्योहार पर ट्रेनों में अधिक भीड़ रहती है। ऐसे में यात्रियों के लिए कई ट्रेनें शुरू की हैं। इसमें आगरा मंडल के यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या 09623 अजमेर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर को अजमेर से शाम 4:10 बजे चलेगी। ट्रेन किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा किला, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, माधो सिंह, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, छपरा, हाजीपुर और बछवारा स्टेशनों पर ठहरेगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
आगरा कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण
डीआरएम (DRM) ने छठ त्योहार पर ट्रेनों में अधिक भीड़ को देखते हुए आगरा कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। काउंटरव कंट्रोल रूम का हाल देखा। साथ ही साफ-सफाई बरतने के अलावा यात्रियों से ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर यात्रा न करने के लिए जागरूक किया। जांच टीम को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। डिसप्ले बोर्ड पर ट्रेन संबंधी सभी जानकारी प्रसारित करने के भी निर्देश दिए हैं।
खुलेगा जन औषधि केंद्र
रेलवे यात्रियों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए आगरा कैंट स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खुलेगा। इससे यात्री जरूरी दवाएं स्टेशन से ही ले सकते हैं। ये दवाएं बेहद किफायती होंगी। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े
- Osama Bin Laden Letter: जंग के बीच ओसामा बिन लादेन का पूराना पत्र हुआ वायरल, अमेरिका को लिखा था…
- Rajasthan Election 2023: जारी हुआ BJP का संकल्प पत्र ; किसानों और महिलाओं को बनाया केंद्र