इंडिया न्यूज, मुंबई:
Chhatriwali First look : रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म छतरीवाली का ऐलान कुछ महीनों पहले हुआ था और इसके बाद से लगातार इस फिल्म को लेकर किसी ना किसी तरह की खबरें सामने आती रहीं हैं। इस फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर भी काफी चर्चा रही है क्योंकि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इस फिल्म में एक कॉन्डम टेस्टर (Condom Tester) की भूमिका निभाती हुईं नजर आने वाली हैं।
अब इस फिल्म से इसका पहला लुक सामने आया है। रकुल प्रीत सिंह इस पोस्टर में नजर आ रहीं हैं और उन्होने कॉन्डम का एक बड़ा पैकेट लिया हुआ है और उसपर फिल्म का टाइटल ‘छतरीवाली’ लिखा नजर आ रहा है। रकुल प्रीत सिंह ने इस तस्वीर के साथ लिखा है.. ”बिन मौसम बरसात कभी भी हो सकती है। अपनी छतरी तैयार रखिए। पेश छतरीवाली का फर्स्ट लुक।”
(Chhatriwali First look) फिल्म को तेजस प्रभा विजय देओस्कर डायरेक्ट कर रहे हैं
इस फिल्म में सुमिल व्यास और सतीश कौशिक जैसे शानदार सितारे नजर आने वाले हैं। बता दें कि सुमित व्यास कई शानदार वेब सीरीज का हिस्सा रहे हैं। इस फिल्म को तेजस प्रभा विजय देओस्कर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ये एक ऐसे विषय पर फिल्म बनने जा रही है जिसके बारे में लोग बात करने में भी शर्माते हैं। इस फर्स्ट लुक के सामने आते ही लोगों के रिएक्शन इसपर से सामने आने लगे हैं और लगातार लोग इसको लेकर बात कर रहे हैं। फैंस लगातार अपने कमेंट्स कर रहे हैं और रकुल प्रीत सिंह की तारीफ कर रहे हैं। काफी समय के बाद रकुल प्रीत सिंह किसी फिल्म का हिस्सा बनने जा रहीं हैं और इसमें वो खुद एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं।
Read More: Kangana Ranaut अपने विवादित बयान पर बोली- कोई गलत साबित कर दे तो पद्मश्री सम्मान लौटा दूंगी
Sooryavanshi को Netflix ने 100 करोड़ रुपये देकर खरीदा, इस दिन स्ट्रीम होगी मूवी
Read More:Avengers क्रिस्टल डायनेमिक्स और स्क्वायर एनिक्स ने अपकमिंग रिलीज के लिए ट्रेलर जारी किया
Connect With Us: Twitter Facebook