India News (इंडिया न्यूज), Chhatisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को होने हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दोनों ही मुख्य पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में होने वाले इस महामुकाबले में नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म हो गई है।
नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा हुई खत्म
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा सोमवार को खत्म हो गई। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। इन 20 सीटों पर 223 उम्मीदवार मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन उम्मीदवारों में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उपाध्यक्ष रमन सिंह भी शामिल हैं।
पहले चरण में 223 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण के लिए कुल 294 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जांच के दौरान इनमें से 253 उम्मीदवारों के कागजात वैध पाए गए। जबकि 30 उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद पहले चरण के लिए 223 उम्मीदवार ही चुनावी रण में उतरेंगे।
पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान
पहले चरण में अंतागढ़ (एसटी), भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी), कोंडागांव (एसटी), नारायणपुर (एसटी), बस्तर (एसटी), जगदलपुर, केशकाल (एसटी), चित्रकोट (एसटी), दंतेवाड़ा शामिल होंगे। बीजापुर (एसटी), कोंटा (एसटी), खैरागढ़, डोंगरगढ़ (एससी), राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी), कवर्धा और पंडरिया सीटों पर मतदान किया जाएगा।
दरअसल, चुनाव आयोग ने बताया कि तारीखों के एलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव संपन्न होने के बाद आचार संहिता हटेगी। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान है. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे।
यह भी पढ़ेंः- Mysore Dussehra: 14वीं शताब्दी से चल रही प्रथा, जानें क्यों खास है मैसूर का दशहरा