India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Election 2023: 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण के लिए वोटिंग हो गए हैं। इंतजार है अब दूसरे चरण का जो कि 17 नवंबर को होगा। इस आखिरी चरण में कुल उम्मीदवारों में से 253 उम्मीदवारों के संपत्ति का डेटा सामने आया है। जो कि चौंकाने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे ज्यादा है 447 करोड़ रुपये। खबर एजेंसी PTI से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने इस रिपोर्ट को जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार सेकंड फेज के में कुल 958 उम्मीदवार चुनावी रेस में हैं।
करोड़पति उम्मीदवार
यह रिपोर्ट शुक्रवार को जारी हुआ है। जिसके अनुसार;
CM भूपेश बघेल के पास आय से अधिक
रिपोर्ट के अनुसार आप के विशाल केलकर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी के ओपी चौधरी ने आईटीआर में सबसे ज्यादा आय घोषित की है। जिसमें केलकर ने आईटीआर में कुल आय 2 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित किया है। इस लिस्ट में भूपेश बघेल और ओपी चौधरी ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की आय घोषित की है।
कांग्रेस उम्मीदवारों की सम्पत्ति सबसे अधिक
एडीआर के जारी रिपोर्ट के अनुसार करोड़पति उम्मीदवारों में सबसे अधिक संपत्ति कांग्रेस के उम्मीदवारों की है। टॉप तीन सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस से हैं। जिसके तहत इनमें सबसे बड़ा नाम सूबे के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का है। इसके बाद मनेंद्रगढ़ सीट से रमेश सिंह के पास 73 करोड़ रुपये है। जबकि राजिम सीट से चुनाव लड़ रहे अमितेश शुक्ला के पास 48 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।
केवल इतने उम्मीदवार ग्रेजुएट
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 499 में से 52 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है। जबकि 405 उम्मीदवारों का दावा है कि उन्होंने स्नातक और उससे ऊपर की पढ़ाई पूरी की है।
यह भी पढ़ें:-े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…