India News ( इंडिया न्यूज़ ) Chattisgarh High Court Bharti : हाई कोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आपको बता दें, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक हाई कोर्ट में असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक वेसबाइट highcourt.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस इस माह के अंत तक चलेगी। इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 है।
इन पदों पर निकली भर्तियां
बता दें, आवेदन की प्रतिक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, भर्ती कुल 143 पदों पर की जाएगी। जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 72 सीटें, एससी के लिए 23, एसटी के लिए 28 और ओबीसी वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित हैं।
अप्लाई के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले उम्मीवारों को आधिकारिक वेबसाइट highcourt.cg.gov.in पर जाना है। इसके बाद, यहां होम पेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट सेक्शन पर लिंक करना है। अब यहां असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती लिए दिख रहे अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब यहां पूछी गई सभी डिटेल्स एंटर करें। अब शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म को अच्छी तरह से क्रास चेक कर लें। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। जिससे आपको कोई दिक्कत न हो।