India News, (इंडिया न्यूज),Ajay Rai,Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रामा सेंटर में उस समय अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला जब अस्पताल में भर्ती एक मरीज ड्रिप सहित बाहर आ गया। उसके एक हाथ में सीरिंज लगा हुआ था। जबकि दूसरे हाथ से वह खुद ड्रिप को पकड़ा था। जैसे ही उसकी नजर मीडिया कर्मियों के कैमरे पर पड़ी वह उल्टे पांव बेड की ओर लौट गया। घटना से अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की मुस्तैदी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
मरीज ड्रिप को हाथ में पकड़े परिजनों से कर रहा था बातचीत
यह वाक्या गुरुवार की सुबह सामने आया। दरअसल डींगापुर क्षेत्र में प्रेमनाथ निवास करता है। उसकी तबियत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। उसे परिजन इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत अस्पताल में भर्ती कर दिया। मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रामा सेंटर में दाखिल कर उपचार किया जा रहा है। उसे ड्रिप लगाया गया था। इसके लिए एक हाथ में सीरिंज लगा था जबकि ड्रिप स्टैंड में था। वह अचानक बेड से उठकर बैठ गया। इसके साथ ही ड्रिप को दाएं हाथ से पकड़कर सरपट अस्पताल के बाहर आ गया। जहां ड्रिप को हाथ में पकड़े परिजनों से बातचीत करता रहा।
मीडिया कर्मियों की नजर मरीज पर पड़ गई। उन्होंने मरीज को कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। इसकी भनक लगते ही मरीज उल्टे पांव अस्पताल के भीतर पहुंच गया। वहीं मीडिया कर्मियों को अस्पताल के भीतर जाते देख स्वास्थ्य कर्मी भी जा पहुंचे। उन्होंने मरीज को ही फटकार लगाना शुरू कर दिया। खास बात तो यह है कि अस्पताल में आए दिन कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है। प्रबंधन की ओर से व्यवस्था को दुरूस्त रखने जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मी अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे।