Categories: Live Update

Chief Minister Didi Kitchen Yojana Jharkhand

Chief Minister Didi Kitchen Yojana Jharkhand
इंडिया न्यूज, झारखंड:
कोरोना काल के बाद से लोगों की जिंगदगी में बहुत बदलाव आया है। जैसे ही कोरोना काल शुरू हुआ तो सब लोगों के सामने रोटी का सवाल सबसे ज्यादा बड़ा था। वो श्रमिक जो मजदूरी करके अपने परिवार का पेट भरते थे उनके लिए यह समय सबसे ज्यादा खतरनाक साहिब हुआ। उद्योग बंद होने से उनसे उनका रोजगार छिन गया। खाने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा। ऐसी हालत में राज्य व केंद्र सरकार ने उन लोगों का हाथ थामा और कई ऐसी योजनाएं शुरू की जिससे उनकी जिंदगी आसान हो गई। ऐसी अवस्था में भारत के कई राज्यों में कल्याणकारी योजना चालू की गई। इसी क्रम में झारखंड सरकार ने भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिसके अंतर्गत झारखंड सरकार ने दीदी किचन योजना की शुरुआत कर राज्य में कुपोषण की समस्या को दूर करने का प्रयत्न कर रही है।

Chief Minister Didi Kitchen Yojana  क्या है

झारखंड सरकार की इस योजना के तहत बिल्कुल निशुल्क सुविधा राज्य के भूखें लोगों को दी जाएगी, अर्थात इसके लिए पात्रता रखने वाले लोगों को किसी भी प्रकार के पैसे नहीं देने होंगे

Objective of Chief Minister Didi Kitchen Yojana Jharkhand

दीदी किचन योजना का मुख्य उद्देश्य है इसके तहत झारखंड में निवास करने वाली तथा इस योजना के लिए पात्रता रखने वाली सभी महिलाओं और बच्चों को कुपोषण की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाना। उन्हें उचित पोषण मिले, इसके लिए उन्हें पौष्टिक भोजन या पौष्टिक आहार राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराना आदिे

Benefit Of Chief Minister Didi Kitchen Yojana Jharkhand

* दीदी किचन योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं और बच्चों को सरकार की तरफ से मुफ्त में पौष्टिक भोजन दिया जाएगा।
*इस योजना का फायदा झारखंड के रहने वाले सभी eligible लोगों को मिलेगो जो भी लाभार्थी होंगे उनका सिलेक्शन आजीविका मिशन के अंतर्गत किया जाएगा।
*झारखंड राज्य सरकार दीदी किचन योजना के अंतर्गत राज्य के 5,00,000 लोगों को जोड़ कर फायदा पहुंचाएगीे

Eligiblity Of Chief Minister Didi Kitchen Yojana

 * झारखंड के सभी लोगों जो इसके लिए पात्र हैं को इस योजना का फायदा मिलेगा।* जो लोग झारखंड के बाहर रहते हैं, और जिनके पास झारखंड का कोई भी दस्तावेज है, वह इस योजना का फायदा ले सकते हैं।* जो लोग SC ST, BPL परिवार महिला प्रधान फैमिली, शारीरिक रूप से दिव्यांग प्रधान वाली फैमिली या फिर लघु और सीमांत किसान हैं, वह इस योजना के लिए पात्र हैं।* प्रधानमंत्री आवास योजना पाने वाले लाभार्थी भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।* अनुसूचित जाति तथा दूसरी पारंपरिक वनवासी अधिनियम 2006 के लाभार्थी, लघु और सीमांत किसान इसके लिए पात्रता रखेंगे।* योजना के लिए आवेदन करने की उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 35 साल या फिर उसके बीच की होनी चाहिए।These Document Is Necessary For Scheme* आधार कार्ड, वोटर कार्ड, निवास का सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी, चार पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, फोन नंबर।

Also Read:  Assam Arunodoi Scheme 2021

Official Website of Chief Minister Didi Kitchen Scheme

इस योजना के लिए कोई भी वेबसाइट लांच नहीं की गई है। इस योजना को झारखंड सरकार स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, ग्राम पंचायत, मनरेगा और वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के सहयोग से चला रही है।

How to apply in Chief Minister Didi Kitchen Scheme

इस योजना के लिए आपको आनलाइन आवेदन नहीं करना है। इस योजना का फायदा ग्राम पंचायत या फिर ग्राम सभा के माध्यम से मिलेगा। योजना के लिए इस तरह से निवेदन करना होगा।
* इस योजना का आवेदन फॉर्म व्यक्ति को अपनी ग्राम सभा, अपने ग्राम संगठन, अपनी ग्राम पंचायत या फिर आजीविका मिशन के कार्यालय से प्राप्त हो जाएगा।
*  फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे भरना होगा।
* जो भी आवश्यक डाक्यूमेंट्स मांगे गए हैं, उन्हें उस फॉर्म के साथ लगाना होगा।
* अपने फॉर्म को आजीविका मिशन या फिर अपने ग्राम प्रधान के पास जमा कर देना है।
* इन नंबर की मदद ले सकते हैं.
* मालको आजीविका महिला ग्राम संगठन : 9546659302
* दूध पानी आजीविका ग्राम संगठन : 9801561994
* परिवार आजीविका सखी मंडल : 9031308217

Connect With Us:- Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

CM योगी ने हिमाचल के 2 मंत्रियों को महाकुंभ में आने का दिया आमंत्रण, 45 करोड़ श्रद्धालुओं..

India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…

3 minutes ago

दिल्ली में नए साल पर नशे का जाल, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…

21 minutes ago

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को दी जाएगी आरटीआई के उपयोग की जानकारी,डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…

23 minutes ago