Child Welfare Demands Removal of ‘Besharam Rang’ from Social Media: बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) से जुड़ा विवाद थमता नज़र ही नहीं आ रहा है। अब उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने डीजीपी को पत्र लिखकर सलाह दी है कि वो ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ से जुड़ी क्लिप सोशल मीडिया से हटाए क्योंकि ये बच्चों के दिमाग पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है।
जानकारी के अनुसार, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने जूविनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड एक्ट 2015 के सेक्शन के अंतर्गत पावर का उपयोग करते हुए डीजीपी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि उन्होंने स्वतः इस विषय का संज्ञान लिया है। डीजीपी को दिए लेटर में बहराइच के सीवीसी अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में 4 मेंबर्स की जज ने ये फैसला लिया है।
उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार ने टीनएजर्स को स्मार्टफोन मोबाइल दिया है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और वो सोशल मीडिया पर उपलब्ध कंटेंट का लाभ लें। ऐसे में इस प्रकार के अश्लील कंटेंट को सोशल मीडिया से हटाना जरूरी है।
आपको बता दें कि पठान फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। दरअसल, इस गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़े और रंग को लेकर कई संस्थाओं ने विवाद खड़ा किया था। इसी के चलते फिल्म पठान को बायकॉट करने की भी मांग सोशल मीडिया पर उठी थी।
फिल्म पठान में कई बदलाव करने की भी सेंसर बोर्ड ने सलाह दी हैं। फिल्म में कई कलाकारों की अहम भूमिका है। इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ था।
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…