Children’s Name
इंडिया न्यूज
Children’s Name:पहले के समय में बच्चों का नाम बुआ के द्धारा रखा जाता था। लेकिन अब वक्त बदल गया है, उसी तरह लोंगो की सोच में परिवर्तन हुआ है। अब तो पूरा परिवार बच्चे का नाम डिसायड करता है।
हर कोई सोचता है कि बच्चे का कोई अच्छा नाम निकले जिसका कोई अर्थ हो और पूकारने में सबको अच्छा लगे। बच्चे के नाम से दूसरे उसकी तारिफ करें। अगर आम ढूंढ रहे हैं ऐसा ही नाम तो हम आपके लिए एक नामों की लिस्ट लेकर आएं हैं। जिसकी मदद से आप एक अच्छा नाम ढूंढ सकते हैं।(Children’s Name)
लड़कियों का नाम
अवंतिका (एक मौसम में खिलने वाले फूल का नाम है।), अमरावती (अमर नाम से प्रसिद्ध है।), अद्रा (कुंआरी नाम ), भारती (देवी सरस्वती का नाम), गंगा (नदी का नाम है), काबिनी (नदी का नाम है), कालिंदी (सूरज का नाम), मानवी (बेहतरीन गुणों वाला नाम), मयूराक्शी (मोर की आंख जैसा), मेघना (बादलों से बना हुआ), मीरा, , सतारा (चट्टानी पहाड़ी की राजकुमारी), वैशाली, वैष्णो (वैष्णो देवी), नाइला (अटेनर)(Children’s Name)
लड़कों के नाम
अमरनाथ (भगवान शिव का नाम), आनंद (खुशी को कहते हैं), बद्री (बद्री पर्वत के भगवान हैं।), बालाजी (भगवान हनुमान), चैदंबरम (भगवान शिव का मंदिर है), गोपाल (चरवाहे को बोलते हैं), कैलाश (हिमालय की चोटी है।), कल्यान (भाग्यशाली है), काशी (चमकदार है), केदार (भगवान शिव हैं),
Read More: Down Syndrome Disease: डाडन सिंड्रोम से पिड़ित बच्चों की जांच
Also read:Weather Cyclone Update : आज प्रबल होगा ‘असनी’, एनडीआरएफ व सेना अलर्ट
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube