India News (इंडिया न्यूज), Chirag Paswan: बिहार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का ओवर स्पीडिंग की वजह से टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक चालान कट गया है। केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का चालान कटने से परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि आरटीओ की तरफ से कहा गया कि अगर गाड़ियों के कागजातों में कोई कमी पाई जाती है या गाड़ी ओवर स्पीड होती है, तो इसका ऑटोमैटिक चालान कट जाता है। इस मामले में चिराग पासवान ने जुर्माना भर देने की बात कही है।
दरअसल बिहार में परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और जुर्माने के लिए ऑटोमेटिक ई-डिटेक्शन सिस्टम शुरू किया गया है। अब इसके तहत यातायात नियमों को तोड़ने वालों का ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा। 18 अगस्त से इस नए ई-चालान सिस्टम की शुरुआत की गई है। इस नए सिस्टम में बिहार के कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर अत्याधुनिक कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। जिससे यहां से गुजरने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर गाड़ी की फिटनेस, पोल्युशन और इंश्योरेंस के फेल होने या ओवर स्पीड पकड़े जाने पर सीधे गाड़ी मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चालान भेज दिया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि ये ई-डिटेक्शन सिस्टम है। सरकार के निर्णय के अनुसार इसे टोल प्लाजा पर लगाया गया है। इसमें ऑटोमेटिक चालान कटता है। गाड़ी सही से चले, गाड़ी के पेपर ठीक हों, सीट बेल्ट लगाए, ये ऑटोमेटिक काम करेगा। इसमें गाड़ी का नंबर अंकित होता और चालान गाड़ी मालिक के रजिस्टर्ड नंबर पर चला जाता है।
Jammu and Kashmir में सेना के बेस पर आतंकी हमला, एक जवान घायल
बिहार में इस नए इंतजाम की शुरुआत होने के बाद हाजीपुर से चंपारण जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का चालान कट गया है। दरअसल चिराग पासवान नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के मामले में पकड़े गए हैं। परिवहन विभाग ने चिराग पासवान को ओवरस्पीड का चालान उनके मोबाइल पर भेज दिया है। उन्हें 2000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। इस पर चिराग पासवान ने कहा है कि जुर्माना भर दिया जाएगा। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब केंद्रीय मंत्री ही यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है।
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…