इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Cinema Halls Will Open: महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघर खोलने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ आखिरकार सिनेमा घरों में रिलीज को तैयार है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से सिनेमा हॉल खेले जाने के निर्देश के साथ ही निमार्ताओं ने अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज डेट भी जारी कर दी। इसमें ‘सूर्यवंशी’ से लेकर ‘चंडीगड़ करे आशिकी’ और ‘जर्सी’ तक कई फिल्में शामिल हैं।
सूर्यवंशी (Cinema Halls Will Open)
रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट एनाउंस कर दी गई है। अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इस बात की घोषणा करते हुए अक्षय ने एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘इतने सारे परिवार आज श्री उद्धव ठाकरे को धन्यवाद देंगे! महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमा हॉल फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए आभारी हूं। अब किसी के रोके न रुकेगी – आ रही है पुलिस इस दिवाली।’
Also Read : Jai Dev 2.0 की सफलता पर सुमित सेठी ने यह कहा
क्रिकेट ड्रामा ’83’ होगी रिलीज (Cinema Halls Will Open)
रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म निमार्ता कबीर खान की बहुप्रतीक्षित क्रिकेट ड्रामा ’83’ इस क्रिसमस पर सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाने वाले रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की खबर और एक नया पोस्टर साझा किया। फिल्म से एक तस्वीर साझा करते हुए, अभिनेता ने लिखा, “83 का समय आ गया है, सिनेमाघरों में इस बार क्रिसमस पर। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हो रही है।
शाहीद कपूर की जर्सी (Cinema Halls Will Open)
शाहिद कपूर भी फिल्मों की रिलीज डेट वाली लाइन में लग गए और उन्होंने घोषणा की कि उनकी बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स फिल्म ‘जर्सी’ नए साल के वीकेंड यानी 31 दिसंबर को रिलीज होगी। अभिनेता ने पहले कहा था कि वह दिवाली पर रिलीज करेंगे, लेकिन उस दिन अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ भी रिलीज हो रही है, ऐसे में जर्सी के निमार्ताओं ने इसे दिसंबर में रिलीज करने का मन बनाया।
बंटी और बबली का भाग दो
चर्चित फिल्म ‘बंटी और बबली’ की दूसरी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ भी रिलीज को तैयार है। यशराज फिल्म की यह फिल्म 19 नवंबर 2021 को रिलीज होगी। फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्घांत चतुवेर्दी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
और सबसे अंत में चंडीगढ़ करे आशिकी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ भी इसी साल रिलीज होगी। आयुष्मान ने खुद एक तस्वीर पोस्ट कर फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया। यह फिल्म 10 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में आयुष्मान के साथ वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।
Cinema Halls Will Open