India News (इंडिया न्यूज़), CISF Recruitment 2023: हाल ही में बिहार विधान परिषद के द्वारा विज्ञापन क्रमांक 02/2023 के तहत आयोजित की गई डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए है। अपना परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट – biharvidhanparishad.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ओर से डीआरडीओ आरएसी भर्ती 2023 के तहत योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं।
अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट – rac.gov.in या drdo.gov.in पर जाना होगा। आईए जान लेते हैं आप कैसे आवेदन कर सकते हैं। अब सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की ओर से हेड कॉन्सटेबल पद पर आवेदन निकला है। अगर आप इच्छुक हैं तो कल से आप आवेदन कर पाएंगे। दरअसल आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 30 अक्टूबर 2023 से ओपन होगा। अप्लाई केवल ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। उम्मीदवार सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट – cisfrectt.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
खाली पद
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपके पास केवल 28 नवंबर 2023 है तक का वक्त है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिये कुल 215 खाली पदों को भरा जाएगा।
योग्यता
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
- साथ ही उम्मीदवार का स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर गेम्स, स्पोर्ट्स, एथलिटि्स में भाग लिया होना जरूरी है।
- आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भी देना होगा। जिसमें यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये देना होगा। वहीं एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फ्री है। चयन होने पर आपकी सैलरी 35 से 40 हजार रुपये स्टार्टिंग सैलरी होगी। आगे चलकर 80 हजार रुपये तक सैलरी हो सकती है।
सिलेक्शन प्रोसेस
पदों पर चयन के लिए कई चरणों की परीक्षा होगी;
- ट्रायल टेस्ट,
- प्रोफिशियेंसी टेस्ट,
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट,
- डॉक्यूमेंटेशन
- मेडिकल एग्जामिनेशन
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं।
यह भी पढ़ें:-