होम / Himachal में फिर फटा बादल, बही जमीन

Himachal में फिर फटा बादल, बही जमीन

India News Editor • LAST UPDATED : September 21, 2021, 11:21 am IST

मनाई के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, प्रदेश में बढ़ी ठंड
इंडिया न्यूज, सिरमौर:
देश में मौमस लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है। पहाड़ों पर बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते लैंड स्लाइडिंग के साथ-साथ बादल फटने की घटनाएं भी लगातार जारी हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं तेज बारिश के बीव जिला सिरमौर की नाहन तहसील के एक गांव में सोमवार देर रात बादल फटने से काफी नुकसान हुआ। बाढ़ के पानी के तेज बहाव में जमीन बह गई हैं। फसलें भी तबाह हुई हैं। हालांकि इस दौरान किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं मनाली के पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी से घाटी के मौसम में ठंडक बढ़ गई है। कुल्लू के बुरुआ गांव में नाले में बाढ़ आने से सेब के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है।

प्रदेश के कई मार्ग अभी भी अवरुद्ध

भूस्खलन से छोटी-बड़ी दर्जनों सड़कें बंद हो गई हैं। खराब मौसम की वजह से कई भागों में पानी और बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को प्रदेश के मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा सहित कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 26 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूवार्नुमान है। नाहन में पिछले 14 घंटे से लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला मुख्यालय नाहन सहित अन्य कई हिस्सों में भारी भूस्खलन जारी है।

 Also Read UP आखिर बारिश में नाले ने बच्ची को कैसे अपने आगोश में ले लिया

Connect Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.