इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Goa Assembly : गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के बाद 40 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के कांग्रेस के केवल चार विधायक ही बचे हैं। अब एक और एमएलए के इस्तीफा देने की संभावना है। प्राप्त सूत्रों की मानें तो कर्टोरिम से कांग्रेस विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लॉरेंको आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो सकते हैं। आम आदमी पार्टी गोवा में करीब एक साल से धुंआधा प्रचार करने में लगी है। वहीं लेफ्ट की बात करें तो गोवा की चुनावी राजनीति में हाल ही में उतरी है। कुल मिलाकर कहें तो ममता बनर्जी की पार्टी राज्य से बाहर विस्तार की कोशिश कर रही है।

Also Read: Congress Working Committee की बैठक में हो सकता है आरपार का फैसला

वहीं राज्य के डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने विराम लगाते हुए कहा कि लॉरेंको के बारे में जो भ्रंतियां फैलाई जा रही हैें यह मात्र अफवाह है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस तरह के सवालों का जवाब दिया जाना चाहिए फलेरियो के बाहर कांग्रेस छोड़ने पर इसे अफवाह करार देते हुए कुछ दिन पहले भी पार्टी ने उनके इस्तीफे की बात को खारिज कर दिया था

लॉरेंको ने 30 सितंबर को सोशल मीडिया पर लिखे एक लेख में जिक्र किया है कि हमारा अपने क्षेत्र में काम जारी
है। इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं है। न ही मुझे पार्टी के मामलों से दूर किया जा रहा है। सबसे पहले हमारी जनता और हमारा फर्ज है। हम सही समय आने पर सही फैैसला लेंगे। क्योंकि कुछ गंदे नेता हमारी प्रगति को नष्ट करने का काम किया है। वैसे हमारे साथ ऊपर वाले का पूरी तरह आर्शीवाद है।

Read More : Bollywood Drugs Connection आज से नहीं, दशकों से रहा है बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राज्य संयोजक राहुल म्हाम्ब्रे ने कहा कि लौरेंको के साथ कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि हम अन्य दलों के समान विचारधारा वाले लोगों के साथ चर्चा कर रहे हैं। इसी तरह उनसे भी चर्चा हुई होगी। इस पर कोई औपचारिक निर्णय नहीं हुआ है। अरविंद केजरीवाल के सोमवार को गोवा पहुंचने की संभावना।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के संयोजक सोमवार को गोवा जा सकते हैं। जानकार केजरीवाल के दौरे को लेकर मान रहे हैं कि उनके दौरे से राज्य में पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Connect Us : Twitter Facebook