इंडिया न्यूज, Punjab News। CM Bhagwant Maan : पंजाब सरकार (Punjab Government) ने किसानों को तोहफा देते हुए ट्यूबवेलों का लोड बढ़ाने की फीस मौजूदा 4 हजार 750 रुपए से घटाकर 2 हजार 500 रुपए करने का ऐलान किया है। सीएम भगवंत मान ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि राज्य के अनाज उत्पादकों को उनकी अपनी सरकार का यह एक छोटा सा तोहफा है।

कृषि में कमाई कम होने से किसान नहीं चाहता कि उसका बेटा खेती करे

मुख्यमंत्री (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि पंजाब बुनियादी रूप से कृषि आधारित अर्थव्यवस्था रहा है और यहां की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर करता है। उन्होंने चिंता प्रकट की कि आज के दौर में किसान यह नहीं चाहता कि उसका बेटा खेती करे, क्योंकि कृषि में कमाई कम हो रही है।

लागतें घटाकर कृषि में बढ़ाना होगा रुझान

भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि यह रुझान बदलने की जरूरत है, जिसके लिए किसानों की लागतें घटानी पड़ेंगी, जिससे कृषि फायदेमंद बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को ट्यूबवेलों का लोड बढ़ाने के लिए लगने वाली बड़ी फीस भरने में दिक्कतें पेश आ रही थीं, जिस कारण इस फीस को तकरीबन 50 प्रतिशत घटा दिया है।

कृषि को और अधिक फायदेमंद बनाने के किए जाएंगे प्रयास

उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इससे राज्य के मेहनती किसानों, जिन्होंने देश के अन्न भंडार में बड़ा योगदान डालकर मुल्क को खाद्य पक्ष से आत्मनिर्भर बनाया, को अपेक्षित राहत मिलेगी। मान ने कहा कि कृषि को और फायदेमंद बनाने के लिए इस दिशा में और कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़े : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 96 पदकों के साथ टॉप पर हरियाणा, जानें गोल्ड की संख्या

ये भी पढ़े : कांग्रेस को विधायकों द्वारा वोट रद्द करने का डर, विधायकों को कसमें तक खिलवाई

ये भी पढ़े : PUBG मर्डर केस, मैं मार डालूंगा, मुझे बहुत गुस्सा आता है, पिता ने सुनाई हत्यारोपी बेटे की कहानी, कहा बहुत समझाया था

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !