तरुणी गांधी, चंडीगढ़:
CM Channi Helicopter Not Allowed To Fly: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पंजाब दौरे को लेकर एक बार फिर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। एक बार फिर से मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) सुर्खियों में आ गए हैं। विवाद इस बार चन्नी के हैलीकॉप्टर की उड़ान को लेकर है। चन्नी को हैलीकॉप्टर से कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रैली में होशियारपुर के लिए जाना था।
उनके हैलीकॉप्टर ने होशियारपुर (hoshiarpur) के लिए उड़ान चंडीगढ़ (Chandigarh) से भरनी थी, लेकिन उनके लिए पायलट को परमिशन नहीं दी गई क्योंकि प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के कारण क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन (no flying zone) बना दिया गया था, जबकि तय कार्यक्रम के अनुसार पहले से ही उड़ान भरने की परमिशन चन्नी ने ले रखी थी, लेकिन पीएम के दौरे के कारण ऐन मौके पर उनकी वह परमिशन रद्द कर दी गई।
अब चन्नी समर्थक सवाल उठा रहे हैं कि पीएम और सीएम का कार्यक्रम पहले से ही तय था, फिर अगर परिमशन रद्द करनी थी तो पहले दी क्यों गई। अगर सीएम चन्नी को पहले पता होता तो वे अपना कार्यक्रम सड़क मार्ग के अनुसार तय करते, लेकिन हैलीकॉप्टर की व्यवस्था के अनुसार ही उन्होंने अपना कार्यक्रम तय किया था, जो परमिशन के चलते गड़बड़ा गया। इस कारण वे राहुल गांधी की रैली में नहीं पहुंच सके।
जब सीएम चन्नी ने इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब आए, मैं उनका स्वागत करता हूं। अगर मुझे पहले पता होता कि फ्लाइंग की परमिशन नहीं है तो मैं सड़क मार्ग से होशियारपुर राहुल गांधी की रैली के लिए निकल जाता, लेकिन एन मौके पर परमिशन रद्द होने के कारण रैली में नहीं पहुंच सका। इससे ज्यादा मैं इस मामले में कोई कमेंट नहीं करना चाहता।
इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा ने कहा कि जब भी किसी भी राज्य में प्रेजीडेंट या पीएम दौरे पर जाते हैं और जिस जिले या शहर में वे जाते हैं तो वहां आसपास के क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाता है। यह एक नियम हैं और नियम सभी के लिए एक जैसे होते हैं। सोमवार को पीएम मोदी के दौरे के दौरान भी इसी नियम का पालन किया गया। इसमें कुछ भी अलग नहीं था। इसलिए जो लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि ऐसा जानबूझकर किया गया, यह सरासर गलत है। पीएम के पिछले दौरे का इससे कोई संबंध नहीं है।
Read More: Modi Lashed Out at Congress in Punjab बोले पंजाब को बनाएंगे नशामुक्त प्रदेश
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…