इंडिया न्यूज, सिरोही :
CM Congratulates The Constable On The Phone : राजस्थान के सिरोही में 6 साल की मासूम बच्ची से अश्लील हरकत करते हुए व्यक्ति को पुलिस ने दरिदंगी करने से पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने अभय कमांड सेंटर से उसके इस हरकत को देखा और महज 4 मिनट में बच्ची तक मदद के लिए पहुंच गया और दरिंदगी की नापाक कोशिश से पहले ही बच्ची को बचा लिया।
कांस्टेबल लाभू सिंह की रही अहम भूमिका
इस पूरे घटनाक्रम में सिरोही पुलिस के अभय कमांड सेंटर पर तैनात कांस्टेबल लाभूसिंह की अहम भूमिका रही। उसी ने बच्ची को देखा और तत्काल मदद के लिए पुलिस टीम को सूचना दी। इस मामले की जानकारी मिलते ही सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभूसिंह को फोन कर उसे शाबाशी दी।
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी (CM Congratulates The Constable On The Phone )
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि सिरोही में 10 फरवरी की शाम को पार्क में बालिका से अश्लील हरकत करते व्यक्ति को पुलिस ने अभय कमांड सेंटर में देखा और महज 4 मिनट में घटना स्थल पर पहुंचकर बच्ची को अनहोनी से बचा लिया। सीएम ने कांस्टेबल लाभूसिंह से फोन पर बातकर उन्हें और पुलिस गश्ती दल को कर्तव्यपरायणता हेतु शाबाशी दिया। CM Congratulates The Constable On The Phone
Connect With Us: Twitter Facebook