इंडिया न्यूज, दार्जिलिंग (CM Mamata Banerjee) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पानीपुरी बनाकर लोगों को खिलाई। गौरतलब है कि मंगलवार को दार्जिलिंग में ममता ने महिला स्वयं सहायता समूह के नए स्टाल का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक स्टॉल मालिक से एक बर्तन, आलू और चम्मच मांगा।
इसके बाद आलू मेश किया। फिर इसे पानीपुरी में डाला और इसके बाद बच्चों और टूरिस्ट को अपने हाथों से खिलाई। इस दौरान पास में एक बांग्लादेश के एक टूरिस्ट को देखकर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए मेहमान हैं। इनको भी एक पानीपुरी दो। पानीपुरी एक भारतीय स्ट्रीट फूड है। इसे गोलगप्पे, फुलकी और फुचका भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने देवघर के मंच से झारखंड को दी 17 हजार करोड़ की सौगात
ये भी पढ़ें : लुधियाना के लाडोवाल टोल पर रेसलर खली ने टोल कर्मी को मारा थप्पड़