Categories: Live Update

CM Mann Created Whatsapp Helpline: भ्रष्टाचार की रिपोर्ट के लिए सीएम मान ने बनाई वॉट्सएप हेल्पलाइन, 23 मार्च को खुद का एक नंबर करेंगे जारी

CM Mann Created Whatsapp Helpline

रोहित रोहिला, चंडीगढ़:
CM Mann Created Whatsapp Helpline: पंजाब में लोगों का काम करने के बादले में रिवश्त मांगने वालों पर अब सीधा सीएम की नजर रहेगी। अगर ऐसे कर्मचारी अभी भी नहीं सुधरे तो ऐसे कर्मचारयिों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड सकता है। क्योंकि अब ऐसे कर्मचारियों के बारे मे मिलने वाली शिकायतें केवल विजिलेंस तक ही नहीं बल्कि अब सीएमओ के अधिकारियों की नजर में भी रहेगी। सीएम पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान एक्शन मोड में नजर आ रहे है। मान भ्रष्टाचार को लेकर सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहे है।

इसके लिए अब उन्होंने सीएमओ को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए है। सीएम नहीं चाहते है कि भ्रष्टाचार की वजह से लोगों को अपने खून पसीने की कमाई को कर्मचारियों और अधिकारियों को बतौर रिश्वत देनी पडे। मान का सरकार बनने के बाद यह एक बडा ऐलान माना जा रहा है और इस घोषणा के बाद राजनैतिक गलियारों में भी इसकी चर्चाएं शुरू हो गई है। उन्होनें कहा कि लोगों ने अपना काम कर दिया है अब लोगों की भलाई के लिए काम करने की मेरी बारी है।

शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर जारी करेंगे नंबर

सीएम द्वारा 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर एक नंबर जारी किया जाएगा। जोकि सीएम का ही नंबर होगा। लोग इस नंबर पर रिश्वत मांगने वालों की शिकायतें कर सकेंगे। इसके लिए लोगों कोरिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की एक विडियों या आडियों क्लिप बना कर नंबर पर भेजनी होगी। जिससे आरोपी कर्मचारी के खिलाफ सबूत जुटाया जा सकें।

सीएमओ के अधिकारियों के द्वारा रखी जाएगी नजर

सीएम द्वारा नंबर जारी किए जाने के बाद आने वाली शिकायतों पर सीधा सीएमओ अपनी नजर रखेगा। इसके लिए एक विशेष टीम बनाई जा रही है। जोकि सिर्फ इस नंबर पर आने वाली शिकायतों की जांच पडताल करने के साथ यह भी तय करेंगे कि मिलने वाली शिकायत सही भी है या नहीं। आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई भी टाइम बाउंड की जाएगी। ताकि लोगों को न्याय मिलने में देरी नहीं हो। इस नंबर का सरकार द्वारा खूब प्रचार एवं प्रसार भी किया जाएगा। ताकि हर किसी के पास अपने सीएम का यह नंबर मौजूद रहे।

सीएम ने पहले टवीट कर दी थी जानकारी

सीएम ने विधानसभा सेशन के समय ही अपने टवीटर हैंडल पर वीरवार को एक बडा ऐलान करने की घोषणा की थी। सेशन खत्म होने के बाद सीएम ने सीएमओ के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग कर इस मुद्दे पर काम करने के लिए बोल दिया है। इसे भी दिल्ली माडल की तर्ज पर काम किया जाएगा। दिल्ली की केजरीवाल सरकार की ओर से भी ऐसे ही नंबर जारी कर भ्रष्टाचार पर लगाम कसी गई थी।

सीएम ने विडियो भी जारी की

सीएम भगवंत मान ने एक विडियो जारी करते हुए कहा कि सूबे में पहले वह कहीं भी जाते थे तो लोग विभागों में फैले भ्रष्टचारा से तंग थे। और लोग उनसे इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई करने की मांग भी करते थे। सीएम ने इस विडियों में यह भी स्पष्ट किया कि सूबे के सभी कर्मचारी भ्रष्ट नहीं है। मान ने कहा कि 99 फीसदी कर्मचारी ईमानदारी से अपना काम करते है और केवल एक फीसदी कर्मचारी ही अपना काम ठीक से नहीं करते है। ऐसे एक फीसदी कर्मचारयिों प लगाम कसने के लिए यह नंबर जारी किया जाएगा।

दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद रिजल्ट आया था नजर

मान ने कहा जब दिल्ली में केजरीवाल की 49 दिनों की सरकारा बनी थी तब दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ऐसा ही कदम उठाया था और उसके अच्छे नतीजे देखने को मिले थे। जिसके बाद दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल सरकार को बार बार जिताया। उन्होंने कहा कि यह हेल्प लाइन नंबर मेरा खुद का पर्सनल वाट्स ऐप नंबर होगा। मान ने कहा कि कोइ्र रिश्वत मांगे तो उसे मना नहीं करना उसकी रिकार्डिंग इस नंबर पर भेज दे। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। भ्रष्टाचार जोंक की तरह चिपक चुका है। मैं किसी कर्मचारी या अधिकारी को धमकी नहीं दे रहा हूं।

एक मछल्ली कर देती है पूरे तालाब को गंदा

उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक मछल्ली पूरे तालाब को गंदा कर देती है उसी तरह से यह एक फीसदी कर्मचारी पूरे कर्मचारयिों को बदनाम कर देते है। लेकिन मैं सभी ईमानदार कर्मचारियों के साथ खडा हूं। ऐसा फैसला आम आदमी पार्टी ही ले सकती है। सभी अधिकारियों को कहा कि अब किसी को भी उपर से फोन नही आएगा। चाहे ट्रांसफर हो या पोस्टिंग ही क्यों नहीं हो। ना ही किसी कर्मचारयिों को उगाही के लिए कहा जाएगा।

Also Read : Know What The AAP Leader Told Delhi CM Like This आप नेता ने दिल्ली सीएम को ऐसा क्या कह दिया, जानिए

Connect With Us: Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

Bihar Crime: बाल सुधार गृह के कर्मचारियों की ऐसी लापरवाही, आखिर कहाँ गायब हुए 8 बच्चे?

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: मंगलवार रात करीब 8 बजे, एक चौंकाने वाली घटना…

7 minutes ago

गोद में बच्चे को लेकर बलात्कार करता था कपल, खुलासे के बाद कांप गई लोगों की रूह; कोर्ट ने सुनाई 100 साल की सजा

India News (इंडिया न्यूज),US: अमेरिका के जॉर्जिया में एक समलैंगिक जोड़ा गोद लिए गए बच्चों…

8 minutes ago

CG Crime News: बेमेतरा में कार्यक्रम के दौरान BJP विधायक पर पेट्रोल बम से हमला, मंच के पास खड़ा युवक हुआ घायल

India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: बेमेतरा के भाजपा विधायक दीपेश साहू पर सोमवार देर…

18 minutes ago

क्रिसमस के दिन आई बुरी खबर, 100 से अधिक लोगों को ले जा रहा प्लेन हुआ क्रैश, तबाही का मंजर देख कांप जाएगी रुह

कजाकिस्तान के अक्तू हवाई अड्डे के पास 100 से अधिक लोगों को ले जा रहा…

18 minutes ago

इन देवियों की अवतार थीं लक्ष्मण और भरत की पत्नियां, रामायण काल में इन वजहों से लिया था जन्म!

Mythological Facts of Ramayana: रामायण में लगभग हर पात्र किसी न किसी का अवतार था…

22 minutes ago

‘मस्जिदें तुड़वाओ, दरिया में बहाओ कुरान शरीफ…नमाज कबूल नहीं’, इस मौलाना ने मुसलमानों को दिया शॉकिंग संदेश

मौलाना इंतेसाब कादरी ने कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि कोई मस्जिद विवादित…

33 minutes ago