इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
CM Mann In First Meeting Of CMO: पंजाब के सीएम बनने के बाद भगवंत मान एक्शन मोड में नजर आ रहे है। जहां उन्होंने एक और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए कदम उठाया है वहीं दूसरी और कर्मचारयिों एवं अधिकारियों का हौंसला बढ़ाने जा रहे है। सीएम ने सिविल और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों को जनता के सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने को कहा। मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद सीएमओ में पहली बैठक मेें कहा कि जिन लोगों ने हमें सेवा करने का मौका दिया है, लोकतंत्र में यही लोग असली शासक होते हैं और राजनीतिज्ञों को सत्ता में रहने या बाहर का रास्ता दिखाने की ताकत भी इन लोगों के हाथ में होती है।
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की मिसाल देते हुए मान ने कहा, ‘‘मैच में जीत हो या हार हो लेकिन टीम का जज्बा सबसे अधिक मायने रखता है।’’ अधिकारियों को एक टीम की भावना से काम करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मुख्य सरोकार पंजाब को लंदन, कैलिफोरनिया या पैरिस बनाना नहीं बल्कि असली पंजाब बनाना है।’’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार राजनीतिक बदलाखोरी के रास्ते पर नहीं चलेगी और उन्होंने पूरी प्रशासकीय मशीनरी को कहा कि वह पिछली सरकारों के उलट अपनी ड्यूटी बिना किसी राजनीतिक दबाव से निभाएं, जिससे पंजाबियों की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके, जिन्होंने भारी जनादेश देकर आम आदमी पार्टी को राज्य की सेवा करने का मौका दिया है। मान ने आगे कहा, ‘‘मैं पिछली सरकारों की तरह अपने पास लाल डायरी नहीं रखता, बल्कि मेरे पास तो हरी डायरी होती है, इसलिए किसी भी तरह की बदलाखोरी के बारे में कोई चिंता करने की जÞरूरत नहीं है।
सिविल और पुलिस अफसरों के बेमिसाल क्षमता और काबिलीयत की सराहना करते हुए मान ने कहा, कि वह े आशा करता है कि आम लोगों का सम्मान करो और बदले में हम भी आपको लोक सेवक के तौर पर सही मायनों में अपनी कारगुजÞारी दिखाने के लिए बनता मान-सम्मान देंगे।’’ बिना किसी संकोच के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘‘मेरी सरकार में भ्रष्ट अफसरों के लिए कोई जगह नहीं है और अगर ऐसी कोई शिकायत मेरे ध्यान में आ गई तो ऐसे अफÞसर मुझसे सहानुभूति की अपेक्षा न रखें।
मुख्यमंत्री ने जÞमीनी स्तर पर आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए सिविल और पुलिस अधिकारियों को तिमाही आधार पर ‘बैस्ट परफॉरमेंस अवॉर्ड’ से सम्मानित करने का ऐलान किया, जिससे उनका मनोबल बढ़ाया जा सके। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सभी पुलिस कर्मचारियों के जन्म दिन पर उनके परिवारिक सदस्यों को बधाई संदेश भेजने के भी निर्देश दिए।
पंजाब को एक मॉडल राज्य बनाने के लिए मान ने नौजवानों के लिए रोजगार के भरपूर मौके पैदा करना पर जोर दिया। जिससे हमारे राज्य से नौजवानों के विदेश जाने केर् रुझान को रोका जा सके। उन्होंने आगे कहा, ‘‘इन हालातों ने रोजी-रोटी कमाने के लिए बेहतर संभावनाओं की तलाश में बच्चों को विदेश भेजने के लिए गरीब और बेसहारा मां-बाप को अपनी जायदाद बेचने के लिए भी मजबूर कर दिया है।’’ उन्होंने वायदा किया कि उनकी सरकार हमारे बेरोजगार नौजवानों के लिए नौकरियों की अथाह संभावनाएं पैदा करने के लिए जल्द ही एक व्यापक कार्य-योजना लेकर आएगी।
Also Read : Know What The AAP Leader Told Delhi CM Like This आप नेता ने दिल्ली सीएम को ऐसा क्या कह दिया, जानिए
Smuggling Of Indians: ईडी ने मंगलवार (24 दिसंबर, 2024) को कहा कि, वह कनाडा की…
Bollywood Christmas 2024: 25 दिसंबर का दिन क्रिसमस के रूप में पूरी दुनिया में खुशी…
Google search list 2024: इस साल खेल से लेकर शादी समारोह तक अंबानी परिवार ने…
राष्ट्रीयता और शौर्य का प्रतीक मेवाड़ India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: इस बार गणतंत्र दिवस के…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने भारतीय जनता पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज)IPS Ajay Pal Sharma: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की सुरक्षा…