इंडिया न्यूज, औरंगाबाद:
(CM Uddhav Called BJP Leader Future Partner) क्या महाराष्ट्र में फिर से भाजपा और शिवसेना एक साथ आ सकते हैं, ऐसे कयास मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा एक कार्यक्रम में बोले शब्दों से तेज हो गए है। औरंगाबाद में आयोजत एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और रेल राज मंत्री राव साहेब दानवे की ओर देखते हुए उन्हें अपना पूर्व और भावी सहयोगी बताया।
हुआ यूं कि औरंगाबाद में एक सरकारी कार्यक्रम था, जिसमें उद्धव ठाकरे ने संबोधित करते हुए कहा, ‘मंच पर बैठे मेरे पूर्व, मौजूदा और यदि हम साथ आते हैं तो भविष्य के सहयोगी’।
इसके बाद मंत्री रावसाहब दानवे ने भी कहा कि शिवसेना और भाजपा के साथ आने से मतदाता भी खुश होंगे। दोनों नेताओं के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ जब दोनों पार्टी के फिर साथ आने की अटकलें तेज हुई है। इससे पहले जब जून में पीएम नरेंद्र मोदी से उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई थी तो शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। हालांकि शिवसेना के नेताओं ने भाजपा के साथ आने की अफवाहों को खारिज किया है। उधर, विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने भी ऐसी अटकलों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल शिवसेना और भाजपा के साथ आने की कोई संभावना नहीं है।
बता दें कि शिवसेना और भाजपा 30 साल तक एक दूसरे के साथ रही थी। लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में सीएम की कुर्सी को लेकर दोनों पार्टियों में विवाद गहरा गया था। जिसके बाद दोनों पार्टी एक-दूसरे से अलग हो गई थीं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…