युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए फ्री आॅनलाइन कोचिंग स्कीम का भी होगा उद्घाटन
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग, पंजाब के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। विभाग के अधीन चल रही विभिन्न स्कीमों का नींव पत्थर उद्घाटन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 9 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से जिन स्कीमों का नींव पत्थर और उद्घाटन किया जाना है, उनमें मुख्य तौर पर चन्नी ने बताया कि सीएम मेरा काम, मेरा मान स्कीम को साल 2021-22 के दौरान निर्माण कामगारों और उनके बच्चों के लिए लागू की जाना है। इस स्कीम के अधीन हर जिले की तरफ से सितम्बर महीने में कम से कम एक बैच को प्रशिक्षण करने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही सी-पाइट संस्थाओं के स्थाई कैंप को स्थापित किए जाने के लिए नींव पत्थर रखा जाएगा। इस कैंप की स्थापना आसल उताड़, (अब्दुल हमीद की यादगार के नजदीक, भारत-पाकिस्तान युद्ध वर्ष 1965 ) जिला तरनतारन में की जा रही है। इस संस्था का मुख्य मंतव्य पंजाब के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को फौज /अर्ध सैनिक बलों में भर्ती करने के लिए पूर्व चयन प्रशिक्षण देने के इलावा उनकी कुशलता में विस्तार करने के लिए विभिन्न पेशों में तकनीकी प्रशिक्षण देना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बेरोजगार, गरीब और अनुसूचित /पिछड़ी श्रेणियों के नौजवान इस ट्रेनिंग के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त करके अधिक से अधिक लाभ ले रहे हैं। चन्नी ने बताया कि जिस दूसरी स्कीम का उद्घाटन मुख्यमंत्री जी की तरफ से किया जाना है, उस स्कीम के अंतर्गत पंजाब के नौजवानों को सरकारी नौकरियों के लिए फ्री आॅनलाइन कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अधीन पंजाब घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन द्वारा पंजाब के नौजवानों को सरकारी (राज्य/केंद्रीय) नौकरियों के लिए आॅनलाइन कोचिंग मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह स्कीम एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमटिड बठिंडा की तरफ से कॉर्पोरेट सोशल रिसपांसीबिलिटी के अंतर्गत दी जा रही एक करोड़ रुपए की राशि के द्वारा चलाई है।
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…