Coffee and alcohol effects on gut health: सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है. ऐसे मौसम में सुबह उठाने का किसका मन करता है. लेकिन रोज के कामों के लिए लोगों को जबरन उठना पड़ता है। ऐसे में कॉफी सुबह की नींद भगाने में सबसे ज्यादा असरदार होती है। लोग सर्दी में अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते है। कॉफी तो आप पीते है लेकिन क्या आप कॉफी के फायदे और नुकसान के बारें में जानते है. कुछ लोगो का कहना है की कॉफी शराब की तरह असर करती है। चलिए आज इस रिपोर्ट में आपको कॉफी के फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैं, साथ ही इस सवाल का जवाब भी खोजते है क्या यह शराब की तरह आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
लोग कड़कड़ाके की ठंड में कॉफी का सेवन करते है, एक्सपर्ट की मानें तो कॉफी आपके लिए फायदेमंद होती है. यह आपके हार्ट को मजबूत रखती है. अगर आप कॉफी को कम मात्रा में पीते है तो इसे आपके शरीर को कई फायदें मिलते है. आपकी आंत में 1000 अरब बैक्टरिया होते, जिससे गट फ्लोर कहा जाता हैं. अगर आपके पेट में कुछ गड़बड़ चीजें जाती है तो इसका सीधा असर आपके गट फ्लोर पर पड़ता है.
इसलिए आपको कॉफी का नियमित सेवन करना चाहिए, साथ ही एक सवाल जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है कि क्या कॉफी का पेट पर शराब की तरह बुरा असर पड़ता है. इसके जवाब में एक्सपर्टस कहते है की कॉफी पीने से हार्ट मजबूत रहता है. वहीं दूसरी ओर शराब हर हाल में नुकसान पहुंचाता है. इसलिए कॉफी की तुलना में शराब काफी नुकसानदायक होती है।
वहीं आपको बता दें कि कॉफी प्रीबायोटिक होता है.इससे गट फ्लोरा को नुकसान पहुंचता है. लोअर एसोफेगल स्फींगटर (lower oesophageal sphincter LOS)को यह ढीला कर देता है. कॉफी में कैफीन कंपाउंड पाया जाता है.कैफीन में अर्बिनोग्लैक्टेंस और ग्लैक्टोमैनेंस कंपाउंट एक घुलनशील फाइबर होता है. इससे असर पड़ता है कि आप कितना कप कॉपी पीते हैं.अमेरिकन फूड एंड ड्रग एडनिस्ट्रेशन के मुताबिक 400 मिलीग्राम रोजाना कॉफी पीने से कोई नुकसान नहीं होता है.लेकिन इसे ज्यादा आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है।
यह तो सब जानते है कि शराब पेट के लिए बेहद खतरनाक होता है.यह गंभीर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की प्रॉब्लम शुरू करती है. शराब कोलोन में सूजन बढ़ाता है क्योंकि यह कोलोन में क्लॉस्ट्रिडियोइड्स की बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ाता है. आप अगर ज्यादा शराब पीते हैं तो यह आपके पाचन शक्ति को काफी ज्यादा प्रभावित करता है.
यह कॉफी की तरह असर करती है और एसोफेगल स्फींगटर (lower oesophageal sphincter LOS)को यह ढीला कर देती है जिसके कारण पेट में सामान्य से अधिक एसिड होने लगती है.शराब के कारण आपके पेट में पाए जाने वाली अच्छी बैक्टीरिया का बैलेंस भी बिगड़ जाता है.इससे प्रोटीन और इम्यून सेल्स भी एक्टिव हो जाते हैं.और इसी कारण से पेट में सूजन बढ़ने लगते हैं. शराब से लिवर को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है।
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Fire News: राजस्थान के अजमेर बांदनवाड़ा के निकट नेशनल हाईवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी को लेकर…
लोगों को खालिस्तान के नाम पर भड़काने की वजह से पन्नू को भारत सरकार ने…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार ठंड का कहर बढ़ता ही जा…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं, और भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम बदलने वाला है। जानकारी के मुताबिक,…