इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Companies That Changed Their Business Strategy नोकिया का नाम सुनते ही सबके दिमाग में एक ही जवाब होता है मोबाइल फोन। ऐसे ही एलजी का नाम सुनते ही टीवी और कोलगेट का नाम सुनते ही टूथपेस्ट की तस्वीरें दिमाग में चलने लगती हैं। अगर आप इन ब्रांड्स के शुरूआती काम के बारे में जानेंगे तो भरोसा नहीं कर पाएंगे। आइए आज हम आपको बताएंगे ऐसे फेमस ब्रांड्स के बारे में जिन्होंने काम की शुरूआत कुछ और सोचकर की, लेकिन आज फेमस किसी और काम से हो गए।
एलजी की शुरुआत 1947 में हुई थी। शुरू में ये कंपनी हाइजीन और कास्मैटिक्स प्रोडक्ट बनाती थी। इस साउथ कोरियन कंपनी ने 1958 इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाना शुरू किया और आज अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। (Companies That Changed Their Business Strategy)
आज टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी नोकिया फोन की शुरूआत 1865 में हुई थी। शुरूआत में ये पेपर मिल चलाती थी। कई बिजनेस हाथ आजमाने के बाद 1960 में नोकिया ने फोन इंटस्ट्री में कदम रखा। (Companies That Changed Their Business Strategy)
2005 में जब यूट्यूब लॉन्च हुआ तो इसका उद्देश्य डेटिंग था। इसे ऐसे डिजाइन किया गया था कि लोग अपने सपनों के पार्टनर के बारे में बताते हुए वीडियो अपलोड कर सकें। आज से दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है।
पांच जुलाई 1994 को जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत की थी। शुरुआत में यहां किताबें बिकती थीं। 1998 के बाद दूसरी चीजें जुड़नी शुरू हुईं और आज अमेजन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कमोबेश सब कुछ मिलता है।
हाईजीन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी कोलगेट की शुरुआत 1806 में हुई थी, लेकिन इसने 1873 तक इसने टूथपेस्ट नहीं बनाया था। फाउंडर विलियम कोलगेट शुरुआत में साबुन और मोमबत्तियां बनाते थे। (Companies That Changed Their Business Strategy)
नेटफ्लिक्स की शुरुआत अप्रैल 1998 में हुई थी। ये मेल के जरिए डीवीडी रेंट पर देते थे। करीब एक दशक बाद इसने अपना बिजनेस मॉडल बदला और आज आनलाइन स्ट्रीमिंग की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।
इंपीरियल टोबैको कंपनी यानी आईटीसी की शुरुआत 1910 में हुई थी। शुरू में ये तंबाकू की पत्ती और सिगरेट बेचने के बिजनेस में थी। आज आईटीसी एफएमसीजी होटल, पेपरबोर्ड, एजुकेशन और लाइफस्टाइल कैटेगरी की दिग्गज कंपनी है। (Companies That Changed Their Business Strategy)
1906 में जब कंपनी शुरू हुई तो ये फोटोग्राफिक पेपर और फोटोग्राफी का सामान बनाती थी। 1959 में पहली बार कंपनी ने जेरोक्स 914 मशीन बनाई और फोटोकॉपी की सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…