इंडिया न्यूज (India News), Complaint Registered Against Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर यूट्यूबर विवादों में घिर गए हैं। अब एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी में शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल, एल्विश यादव पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तस्वीरें खींचने का आरोप लगा है। वकील प्रतीक कुमार सिंह ने वाराणसी के सेशन कोर्ट में पत्र के जरिए एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
प्रतीक कुमार ने पत्र में लिखा है, ‘सोशल मीडिया और अन्य सूचना प्रसारण के माध्यम से पता चला कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर में तस्वीर खींची है, जिससे मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन वाराणसी पर सवाल उठ रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे का प्रयोग करना पूरी तरह प्रतिबंधित है।’
प्रतीक ने पत्र में आगे कहा कि,’प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार कैमरों के इस्तेमाल से दर्शनार्थियों की भावनाएं आहत हो रही हैं। इससे मंदिर की सुरक्षा भंग होने की आशंका है। इसलिए अधिकारियों को पूरे मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।’
वकील ने कहा, ‘आज एल्विश यादव काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आया था। इसके बाद उसने परिसर में फोटो खींची, जहां मोबाइल ले जाना सख्त मना है। यह मंदिर के महत्वपूर्ण नियमों का उल्लंघन है।’ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी के आरोप को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त के. अजीलारसन ने कहा कि सुबह कुछ लोगों ने एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि एल्विश यादव उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हैं और अपने दोस्तों के साथ यहां मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं, इसी कड़ी में उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। मंदिर के पुजारी श्रीकांत ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद एल्विश ने भगवान से प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया।
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…