इंडिया न्यूज़(पणजी):गोवा कांग्रेस ने अपने विधायक माइकल लोबो और दिगंबर कामत की सदस्य्ता रद्द करने के लिए स्पीकर को याचिका दी है,इन दोनों पर कांग्रेस ने गोवा में सत्ताधारी बीजेपी के साथ मिलकर प्रदेश के अंदर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है,गोवा कांग्रेस प्रमुख अमित पाटकर ने कहा की पार्टी ने स्पीकर ने सामने दोनों विधायकों के निलंबन की याचिका दी गई है,माइकल लोबो को पार्टी विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया गया है इसकी भी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को दे दी गई है.

अमित पाटकर ने दावा किया की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना स्वेच्छा से पार्टी छोड़ना माना जाता उन्होंने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला भी दिया,इस से पहले कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया था की दोनों विधायक प्रदेश में बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे है और प्रदेश में पार्टी को तोड़ना चाहते है.