इंडिया न्यूज़(दिल्ली): केंद्र द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में और अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करेगी। 19 जून को कांग्रेस पार्टी दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगी ,इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी सांसद ,कांग्रेस वर्किंग कमिटी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सभी सदस्य और नेता शामिल होंगे.
पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय की राहुल गाँधी से पूछताछ के विरोध में भी कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन किया था,दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कारेवाई का विरोध कांग्रेस लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से भी कर चुकी है,अब फिर कांग्रेस एक बार बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है,अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्ष अपने आप को कही भी पीछे नही दिखाना चाहता.