India News (इंडिया न्यूज़) Congress दिल्ली: ‘मोदी सरनेम’ के केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत कोर्ट से राहत नही मिली है। कोर्ट ने राहुल को मिली दो साल की सजा के खिलाफ अर्जी को खारिज कर दिया है अब इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार का सारा घमंड चकनाचूर हो गया।
उन्हें माफी मांगने में शर्म क्यों आती है- संबित पात्रा
संबित पात्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि गांधी परिवार को हमेशा से ऐसा लगता है कि उनके लिए अलग कानून होना चाहिए राहुल को इस बात का घमंड था कि वह गांधी परिवार के बेटे हैं, लेकिन सूरत की कोर्ट ने भी साबित कर दिया कि कोर्ट सबके लिए बराबर है। राहुल के पास अभी भी मौका है उन्हें ओबीसी समुदाय से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए। उन्हें कोर्ट से माफी मांगने में शर्म क्यों आ रही है वह ऐसे क्यों कहते हैं कि उनकी डिक्शनरी में सॉरी शब्द नहीं है वह तो पहले भी सुप्रीम कोर्ट में कान पकड़कर माफी मांग चुके हैं।
ये से शुरु हुआ था मामला
2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि आखिर सभी चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों होते हैं? इस टिप्पणी पर काफी बवाल मचा था जिसके बाद बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामला दर्ज करवाया था। कहा गया कि राहुल गांधी का बयान पूरे मोदी समाज के लिए अपमानजनक है और इससे पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया गया है।