पुणे, महाराष्ट्र। राकंपा प्रमुख व पूर्व महाराष्ट्रा सीएम शरद पवार ने कहा है कि कांग्रेस मुक्त भारत संभव नहीं। उन्होंने कहा कि यह इसलिए संभव नहीं है क्योंकि आप कांग्रेस के विचारधारा और उनके देश के प्रति योगदान को नहीं भूला सकते। जो लोग भारत को कांग्रेस मुक्त बनाना चाहते है वह बताएं क्या वह भारत के इतिहास को बदल देंगे।
पवार बोले- देश को आगे बढ़ने के लिए कांग्रेस का आगे बढ़ना अहम
पवार ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि यदि देश को आगे बढ़ाना चाहते है तो कांग्रेस को भी आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित हर प्रकार की पार्टियां चाहे वह राज्य स्तर पर हो या राष्ट्रीय स्तर पर सभी एक साथ आ रहे हैं और आने वाले समय में कांग्रेस मुक्त भारत बनाने वाले को देश आइना दिखाएगा।
उक्त बातें राकंपा प्रमुख बीते बुधवार को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पुणे स्थित कांग्रेस भवन में कह रहे थे। उन्होंने पूरानी यादें ताजे करते हुए कहा यह कांग्रेस भवन कई ऐतिहासिक स्मृतियों का गवाह रहा है। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी जैसे शख्शियतों ने कदम रखें हैं। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार, इमरान प्रतापगढ़ी जैसे कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि बीते बुधवार को कांग्रेस अपना 138 स्थापना दिवस मना रही थी। कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसंबर को 1885 में एओ ह्यूम और व्योमेश चंद्र बनर्जी के नेतृत्व में की गई थी।