पाकिस्तान सेना प्रमुख को बताया पंजाबी भाई
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के बयान पर विवाद लगातार जारी हैं। एक दिन पहले उनके बयान की पंजाब में सिद्धू के नाम पर लड़े जाएंगे विस चुनाव पर काफी विवाद हुआ था। सीनियर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने भी उनके बयान का विरोध किया था। अब एक बार फिर से रावत ने सिद्धू के पक्ष में ऐसा बयान दिया है जिसका राजनीतिक गलियारों में विरोध शुरू हो गया है। दरअसल शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में बात करते हुए कहा था कि सिद्धू के रिश्ते पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और वहां के सेना प्रमुख के साथ हैं और वे देश की सुरक्षा को देखते हुए सही नहीं हैं। इसके बाद भाजपा ने भी इस बयान को अधार बनाकर सिद्धू पर हमला बोला था।
फिर सिद्धू के बचाव में आए Harish Rawat
ताजा बयान में हरीश रावत ने सिद्धू के समर्थन में एक और बयान देते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख को पंजाबी भाई बताया है।
रावत ने एक ट्वीट कर भाजपा के प्रांतीय और केंद्रीय नेतृत्व से सवाल किया है कि आज उनको नवजोत सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की दोस्ती खल रही है क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू अब कांग्रेस में हैं, लेकिन जब सिद्धू भाजपा के सांसद थे, जब भाजपा उनको पंजाब में अपना खेवनहार मानती थी। उस समय तो सिद्धू की इमरान खान से और प्रगाढ़ मित्रता थी। रावत ने लिखा कि मोदी जी यदि नवाज शरीफ से गले लगते हैं और उनके घर जाकर बिरयानी खाते हैं तो उसमें देश का काम है।