इंडिया न्यूज़ (दिल्ली/रांची):कोलकाता में झारखण्ड कांग्रेस के तीन विधायकों के कैश के साथ पकड़े जाने के बाद प्रदेश की राजनीती में तेजी से परिवर्तन आ रहा है,झारखण्ड सरकार में शामिल कांग्रेस के मंत्रियो की कुर्सी खतरे में है,झारखडं कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय और पार्टी महसचिव केसी वेणुगोपाल ने इस मामले को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को एक रिपोर्ट सौंपी है,कांग्रेस आलाकमान प्रदेश सरकार में शामिल मंत्रियो को बदलने के मूड में है,पार्टी नेतृत्व को यह जानकरी मिली है की एक मंत्री भी पाला बदलने की तैयारी में थे,साथ ही पांच विधायक भी संदेह के घेरे में है.
सूत्रों के अनुसार,कांग्रेस आलाकमान को मिली जानकरी जिसमें से कुछ कोलकाता पुलिस से भी मिली है,पकड़े गए विधायको से पूछताछ और उनकी कॉल डिटेल्स के अनुसार,एक मंत्री,पांच विधायक जिसमें में एक महिला विधायक भी है,यह लोग पाला बदलने वाले थे,इन लोगो के फ़ोन पर कोलकाता और असम से 50-50 फ़ोन कॉल आए थे,राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद यह सारी भूमिका तैयार हुए थी.
सूत्रों के अनुसार,कांग्रेस पार्टी झारखण्ड सरकार में अपने चार मंत्रियो में से तीन मंत्री बदल सकती है,मंत्री आलमगीर आलम की कुर्सी थोड़ी सुरक्षित मानी जा रही है,बाकी तीन मंत्री-रमेश्वार उरांव,बन्ना गुप्ता और बदाल पत्रलेख की कुर्सी जा सकती है.
झारखण्ड कांग्रेस के तीन विधायक,इरफ़ान अंसारी,नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कछप,30 जुलाई को कोलकाता में 49 लाख कैश के साथ पकड़े गए थे,इन तीनो को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है,वही कांग्रेस पार्टी ने इन तीनो को निलंबित कर दिया है.