इंडिया न्यूज़ (शिमला):हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के कारण लगातार हादसे हो रहे है,इन घटनाओं में लोगो के अलावा मवेशियों,दुकानों और मकानों को भी नुकसान हो रहा है,अब तक इन हादसों में 125 लोगों की जान जा चुकी वही 6 लोग लापता हैं,96 मवेशियों की भी जान जा चुकी है,यह सिर्फ पिछले 28 दिनों के दौरान हुए हादसों के आंकड़े है.
इन 28 दिनों में 73 घरों व दुकानों को भारी और 154 को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है,प्रदेश में 29 जून को मॉनसून शुरू हुआ था,आठ जिलों में औसत से अधिक बारिश हो रही है,चार जिलों में बारिश सामान्य है,अधिक बारिश के कारण नदी और नाले में पानी तो बढ़ रहा है हालांकि यह अभी भी खतरे के निशान से नीचे है,मॉनसून की शुरुआत से अब तक 23 सड़क हादसे हो चुके है,आचनक बाढ़ आने की 26 घटनाएं हुए है वही 20 बार भूस्खलन हो चुका है,छह बार बदल फटने की घटना भी हो चुकी है.
28 दिनों में बारिश के कारण अनुमानित 450 करोड़ का नुकसान हो चुका है,लोक निर्माण विभाग को 323 करोड़ और जल शक्ति विभाग को 114 करोड़ के नुकसान का अनुमान है,वही बिजली बोर्ड के 110 ट्रांसफार्मरों और जल शक्ति विभाग की 10 पेयजल योजनाएं को भी नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग ने 29 और 30 जुलाई को सात ज़िलों में बारिश का ऑरेंज का अलर्ट जारी किया है,आगामी 36 से 48 घंटों के बीच भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है,इस बारिश से बिजली,पानी की आपूर्ति और सडक़ों पर यातायात बाधित होने भी संभावना है.
रामपुर बुशहर उपमंडल के अंतर्गत रडोली गांव से 3 किलोमीटर दूर बारिश के कारण भूस्खलन की घटना हुए,इस भूस्खलन के कारण यातायात पूरी तरह से बंद हो गया,एचआरटीसी की बस इस हादसे में फंस गई,इस कारण कई लोग छोटी गाड़ियों में ज्यादा किराया देकर रामपुर व तकलेच पहुंचे,वही बहुत सारे लोग 7 किलोमीटर पैदल चल कर तकलेच पहुंचे.
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…