देश के अलग अलग राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। वहीं अब पंजाब सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। बसों, रेल गाडियों, हवाई जहाज, टैक्सी, सिनेमा हाल, शापिंग माल, डिपार्टमेंटल स्टोर, क्लास रूम, आफिस व इंडोर और सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। लोगों की ट्रैवल हिस्टी भी चेक की जा रही है।
रोहित रोहिला, चंडीगढ़। देश के कई दूसरे राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने के चलते अब पंजाब सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। पंजाब सरकार की ओर से भी सूबे के लोगों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए मास्क को लेकर कुछ हिदायतें जारी की गई है। पंजाब में भी कोरोना के केस में इजाफा होने लगा है। जहां एक सप्ताह पहले तक सूबे में लगभग 30 केस सामने आ रहे थे।
वहीं अब तक एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है। ऐसे में सरकार के अधिकारियों को भी लगने लगा है कि समय से पहले सावधानी बरत कर इन बढ़ते केसों को कम किया जा सकता है। इसी को लेकर सरकार की ओर से हिदायतें जारी की गई है।
कोरोना की लहर धीमी पड़ने की वजह से सूबे में मास्क एवं दूसरी पांबदियों को हटा दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से सरकार को मास्क को ेकर कुछ नियमों का पालन करवाने की जरूरत महसूस हो रही है।
अधिकारियों का कहना है कि लोगों को डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। राज्य सरकार प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने को कहा है। इसको लेकर गृह विाभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने निर्देश जारी किए हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी निदेर्शों के तहत बसों, रेल गाडियों, हवाई जहाज, टैक्सी, सिनेमा हाल, शापिंग माल, डिपार्टमेंटल स्टोर में मास्क पहनना होगा। इसी प्रकार क्लास रूम, आफिस व इंडोर जहां पर भीड़ हो वहां पर भी मास्क पहनना होगा। कोरोना के घटते केसों को देखते हुए सरकार ने कोरोना को लेकर लगाए गए साभी प्रतिबंधों को हटा लिया था। अभी सभी स्कूल खुल चुके है। छोटे बच्चों के स्कूल भी नियमित रूप से खुल गए हैं।
अभी पंजाब में 113 एक्टिव पाजिटिव है। विभाग को बीते दो-तीन दिनों में पाजिटिव केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पिछले दिनों जहां एक दिन में 8 से 10 पाजिटिव केस आ रहे थे, वहीं अब 20 से 30 केस आने लगे हैं।
पंजाब के 6 जिलों फाजिल्का, रूपनगर, संगरूर, मोगा, तरनतारन और मलेरकोटला में कोरोना का एक सभी पाजिटिव केस नहीं है, जबकि अमृतसर, श्री मुक्तिसर साहिब, मानसा और फतेहगढ़ साहिब में 1-1 और बठिंडा, गुरदासपुर, कपूरथला, फिरोजपुर, फरीदकोट और बरनाला जिले में 2 केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूबे में नए केसों को बढ़ने से रोकने के लिए एक और पहल शुरू की गई है। जिस भी इलाके से नए केस आ रहे हे उनकी ट्रैवल हिस्टी चेक की जा रही है और उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।
विभाग के कर्मचारियों के द्वारा संपर्क में आए लोगों की निगरानी रखने को कहा गया है। ताकि सूबे में दोबारा से केसों को बढ़ने से रोका जा सकें। इसके लिए विभाग के कर्मचारियों को जरूरी ऐतिहाती कदम उठाने के लिए कहा गया है।
जिला केस
होशियारपुर 7
एसएएस नगर 5
जालंधर 4
पटियाला 4
फरीदकोट 2
लुधियाना 2
पठानकोट 2
फिरोजपुर 1
फतेहगढ़ साहिब 1
कपूरथला 1
मुक्तसर 1
अमृतसर 0
बरनाला 0
बठिंडा 0
फाजिल्का 0
गुरदासपुर 0
मलेरकोटला 0
मनसा 0
मोगा 0
रोपड़ 0
संगरूर 0
एसबीएस नगर 0
तरनतारन 0
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय