Corona Cases Increased Again
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Corona Cases Increased Again तीन दिन राहत के बाद आज एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में करीब 2.83 लाख नए मामले मिले हैं। जो कि बीते कल की अपेक्षा 45 हजार ज्यादा हैं। इस दौरान करीब 440 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। बता दें कि बीते तीन दिनों से कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। लेकिन आज फिर एक बार नए मिले कोरोना केसों ने मंथन करने पर मजबूर कर दिया है।
Read More: Research on linkedin कोरोना महामारी के बावजूद 82% भारतीय पेशेवर बदलना चाहते हैं नौकरी
सक्रिय केस भी पहुंचे 18 लाख के पार Corona Cases Increased Again
कोरोना की तीसरी लहर में देश में प्रतिदिनं मिल रहे संक्रमितों का आंकड़ा पहले भी ढाई लाख के पार था। लेकिन राहत की बात यह थी कि बीते तीन दिनों से इसमें मामूली बढ़ोतरी हो रही थी। लेकिन आज फिर एक बार कोरोना के केसों में 45 हजार का इजाफा होने से देश में सक्रिय केसों में उछाल आ गया है। नए मिले संक्रिमतों के बाद सक्रिय केसों की संख्या 18 लाख 31 हजार पहुंच गई है। इस दौरान राहत की बात यह है कि करीब 1 लाख 89 हजार लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। लेकिन बीते 24 घंटों में 441 लोग कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए हैं।
Read More: Coronavirus Omicron India LIVE देश में कोरोना के 2.58 लाख नए मामले आये सामने
देश में ओमिक्राून के बढ़ रहे मरीज Corona Cases Increased Again
देश में एक तरफ लोग कोरोना से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए वेरिएंट ने भी लोगों और सरकार की नाक में दम कर रखा है। कुछ ही दिनों में नए वेरिएंट के मामले देखते ही देखते दहाई के अंक से हजारों में पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी तक ओमिक्रॉन के कारण ज्यादा कैजुअलिटी देखने को नहीं मिली है लेकिन जिस तरह से नया संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। उस हिसाब से लगता है कि जल्द ही यह भी तेजी से फैलते हुए लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।
Read More : Corona Raised Concern आज फिर देश में ढाई लाख के पार मिले कोरोना मरीज
Connect With Us: Twitter Facebook