इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Corona Effect On Films Release Date: देश में कोरोना (Corona Virus) वायरस के केस बढ़ने से फिर से हालात बेकाबू होने लगे हैं। इसका असर सभी तरह के कारोबार भी पड़ सकता है। वही जब महामारी की दूसरी लहर के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री संभलनी शुरू ही हुई थी कि तीसरी लहर की आशंका ने इंडस्ट्री का कारोबार फिर ठप कर दिया है। दरअसल इस वक्त कई निर्माता निर्देशकों की फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है।

वहीं देश में बढ़ते ओमिक्रोन केसेज के चलते फिल्म आरआरआर (RRR) की रिलीज डेट को मेकर्स ने टाल दिया है। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि कई और पैन इंडिया फिल्मों की रिलीज डेट पर ब्रेक लगने वाला है। दरअसल एसएस राजामौली की मचअवेटेड फिल्म आरआरआर 7 जनवरी 2022 को रिलीज होनी थी। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन्ड कर दी है। नई तारीख का ऐलान अभी मेकर्स ने नहीं किया है।

(Corona Effect On Films Release Date)  हालात नहीं संभले तो ये फिल्म भी इस वक्त नहीं रिलीज हो पाएगी

वही खबर के मुताबिक अजित कुमार की एक्शन एंटरटेनर फिल्म वलिमाई (Valimai) को भी निर्माता इसी साल 13 जनवरी 2022 को लेकर सिनेमाघर पहुंचने वाले थे। अब लगता है कि अजित कुमार की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म भी तय वक्त पर नहीं पहुंच पाएगी। वहीं बाहुबली स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म Radhe Shyam को मेकर्स 14 जनवरी 2022 को रिलीज कर रहे थे। अब ये फिल्म का भी इस वक्त रिलीज होना भी मुश्किल है।

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही अदाकारा आलिया भट्ट की मचअवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावड़ी 18 फरवरी 2022 को रिलीज होनी है। जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इस फिल्म का भी तय वक्त पर आना मुश्किल लग रहा है। इस फिल्म को मेकर्स हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज कर रहे हैं।

बता दें कि बैसाखी 14 अप्रैल 2022 के दिन रिलीज होने का सपना देख रही कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 की रिलीज डेट भी बदल सकती है। आमिर खान की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होनी है। अगर तब तक हालात नहीं संभले तो ये फिल्म भी इस वक्त नहीं रिलीज हो पाएगी।

Read More: Tiku Weds Sheru actress Avneet Kaur ने ब्लैक मोनोकिनी में शेयर की बोल्ड फोटो

Read More: Devon Ke Dev Mahadev Star Mohit Raina Wedding Photos शादी शाही अंदाज में संपन्न हुई

Connect With Us : Twitter Facebook