Corona Explosion in Old Age Home
इंडिया न्यूज़, भिवंडी
Corona Explosion in Old Age Home: महाराष्ट्र में भिवंडी के वृद्धाश्रम में एक साथ कोरोना के 69 लोग संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। यहां संक्रमित मिले 62 बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। ऐसे में वृद्धों का कोरोना पॉजिटिव आना वास्तव में ही चिंता का विषय है। जानकारी के अनुसार बुजुर्गों के अलावा यहां वृद्धाश्रम में काम करने वाले पांच कर्मचारियों समेत दो परिवार सदस्यों में भी कोरोना का वायरस मिला है। एक साथ इतने लोग संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं।
Read More: Atrangi Re First Song Chaka Chak देसी अंदाज में नजर आई सारा अली खान
Corona Explosion in Old Age Home: जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र के जिस वृद्धाश्रम में कोरोना विस्फोट हुआ है। वास्तव में यहां काम करने वाले एक व्यक्ति की बेटी को बुखार की शिकायत चल रही थी। उसके बाद कर्मचारी को भी बीमार हो गया। जब दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया तो पिता समेत बेटी भी संक्रमित पाई गई। इसके बाद जब वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की सैंपलिंग की गई तो 62 बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए।
Also Read : New Guidelines On Omicron एक दिसंबर से ये रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य
Corona Explosion in Old Age Home: भिवंडी में एक साथ 62 बुजुर्गों के संक्रमित होने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। एक तरफ जहां विश्वभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दहशत फैली हुई है तो ऐसे में स्थानीय प्रशासन भी किसी प्रकार का रिस्क लेने के मूड़ में नहीं है। जानकारी के अनुसार सभी कोरोना पीड़ितों को ठाणे के जिला अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
Also Read : Symptoms of Omicron Covid-19 Variant दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टर ने किया ओमीक्रॉन वेरिएंट के लक्षणों का खुलासा
Corona Explosion in Old Age Home: एक साथ 69 संक्रमित मिलने से भिवंडी के जिस एरिया में वृद्धाश्रम स्थित था, अब उसे स्वास्थ्य विभाग के कहने पर स्थानीय प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वृद्धाश्रम समेत पूरे इलाके में रह रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए टीमें गठित कर काम भी शुरू कर दिया गया है।
Also Read : Corona New Variant कहीं कोरोना की तीसरी दस्तक तो नहीं
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…