दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ा है। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में स्थिति खतरे वाली नहीं है। दरअसल, दिल्ली में बीते 2 दिनों में कोरोना की संक्रमण दर 3 प्रतिशत से ऊपर दर्ज की गई है।

लेकिन राहत की बात है कि दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की दर बढ़ने की बजाय कम हो रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि हाल में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन अभी खतरे वाली स्थिति नहीं है। अस्पतालों में एडमिशन कम हैं, सीवियरिटी भी नहीं है।