दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में तीन दिनों के लिए लगा लॉकडाउन
इंडिया न्यूज, पश्चिम बंगाल।
Corona In West Bengal राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण 976 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 15 की मौत एक दिन में कोविड संक्रमण से दर्ज की गई। अब तक कुल कोविड के मामलों की संख्या 15,89,042 दर्ज की गई। अब तक कुल कोविड से मृतकों का आंकड़ा राज्य में 19,096 हो गया है। कोविड के एक्टिव मामले 7,973 हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 98.30% है। एक दिन में राज्य में 43,322 की टेस्टिंग की गई। कुल टेस्टिंग का आंकड़ा राज्य में 1,90,39,301 हो चुका है। कोलकाता में एक दिन में कोविड संक्रमण के 272 व उत्तर 24 परगना जिले में 159 नए मामले सामने आए। 24 परगना जिले में तीन व कोलकाता में चार की मौत कोविड के संक्रमण से दर्ज की गई।
वहीं पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाके में 3 दिनों के लिए लॉेकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट रहेगी। दुर्गा पूजा के बाद से बंगाल में कोरोना के मामलों में एक बार बढ़ोतरी देखी गई है। आइसीएमआर की ओर से भी बंगाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए चिट्ठी लिखी है। इसमें आईसीएमआर ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद कोलकाता में कोरोना के मामलों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता के अलावा बाकी दूसरे जिलों में भी कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं। कोलकाता से सटे सोनारपुर इलाके में अब तक 19 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं और यहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते ही यहां तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। साथ ही अगर हम उत्तर 24 परगना की बात करें तो उत्तर 24 परगना में 58 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। पालिका सूत्रों ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में नियमित इस्तेमाल की चीजें प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी।
Also Read : Lockdown Again in Russia एक दिन में 40 हजार केस
Also Read : Third Wave Of Corona कोरोना की संभावित ‘तीसरी लहर’ से खुद को कैसे बचाएं
Read More : Third Wave Of Corona क्या अब भी है तीसरी लहर का खतरा
India News (इंडिया न्यूज), Manoj Kumar Jha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर…
Pakistan: पाकिस्तान को लंबे समय के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है। लेकिन…
Syria:सीरिया की राजधानी दमिश्क के ईसाई इलाकों में मंगलवार सुबह सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर…
India News (इंडिया न्यूज़),Kumar vishwas : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 'अटल…
India News (इंडिया न्यूज), Atul subhash suicide case:एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में…
India News (इंडिया न्यूज), Fake Inspector: भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस ने एक फर्जी…