इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Corona Raised Concern देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज फिर भारत में कोरोना के नए मामले करीब 2 लाख 72 हजार सामने आए हैं। जो कि गत दिवस से करीब 2400 ज्यादा हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि बीते दिन की अपेक्षा आज मरने वालों की संख्या कम रही है। शनिवार को कोरोना की वजह से करीब 402 मौत हुई थी लेकिन आज 314 ही मौत हुई हैं।
बढ़ रहे कोरोना मरीज corona vaccine
Corona Raised Concern लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों के चलते देश के कई राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीकाकरण भी तेजी से किया जा रहा है। किशोरों को भी जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है। वहीं देश में संक्रमण की दर भी बढ़ कर 13 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुकी है। इसी का नतीजा है कि देश में अब सक्रिय केसों की संख्या नए मिले 2.71 लाख संक्रमितों के बाद अब साढ़े 15 लाख के पार पहुंच चुकी है।
कम नहीं हो रहे के मामले omicron case in india
Corona Raised Concern कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कल की अपेक्षा आज नए संक्रमण के केसों में बढोतरी देखने को मिली है। देश में ओमिक्रॉन के कुल 7,743 मामले मिल चुके हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना का नया वेरिएंट अब दुनिया के हर देश तक पहुंच गया है। वहीं भारत में पहला केस कर्नाटक में आया था जो अब देश के हर राज्य में लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर Corona cases in india
Corona Raised Concern देश में एक बार फिर कोरोना का कहर जारी है, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक कोरोना के 42,462 मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। इसके बाद नंबर कर्नाटक का है यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 32,793 नए मरीज मिले हैं। इसी तरह तमिलनाडु में 23,989, बंगाल में 22,645 और दिल्ली में 20,718 मरीजों मिल चुके हैं। इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।
Read More: Omicron Current Update नए वैरिएंट के मामलों में इन देशों में आई गिरावट
Connect With Us: Twitter Facebook